विवेकानन्द इ० का० ने विद्यालय के पूर्व छात्र रूपक अल्मिया को किया सम्मानित
एस एस कपकोटी अल्मोड़ा
विवेकानंद इंटर कॉलेज ने विद्यालय के पूर्व छात्र रूपक अल्मिया को सम्मानित किया बताते चलें कि विवेकानंद इंटर कॉलेज द्वारा बोर्ड परीक्षा में प्रदेश में वरीयता सूची में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस सम्मान समारोह में विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहन सिंह रावल ने विद्यालय के पूर्व छात्र रूपक अल्मिया को प्रतीक चिन्ह भेंट कर उन्हें सम्मानित किया।
साथ ही विद्यालय के एक और पूर्व छात्र राजकमल प्रसाद को आईआईटी पटना में चयन होने पर शुभकामना दी गई। और बताया गया कि राजकमल प्रसाद को विद्यालय में बुलाकर सम्मानित किया जायेगा।
बता दें कि छात्र रूपक अल्मिया बचपन से ही मेधावी रहे है। उन्होंने वर्ष 2020-21 में हाईस्कूल 96 प्रतिशत तथा इण्टरमीडिएट 2022-23 में 93 प्रतिशत अंको के साथ प्रदेश वरीयता सूची में 21 वाँ स्थान प्राप्त कर परीक्षा पास की । इसके बाद रूपक ने एक साल तैयारी करने के उपरान्त वर्ष 2024 में N E E T ( National Entrance Eligibity Test ) में 720 में से 598 अंक प्राप्त किए है। वही गोविन्द वल्लभ पंत विश्व विद्यालय एंट्रेस एग्जाम में प्रदेश में पहली रैंक प्राप्त कर स्कूल का गौरव बढ़ाया है।
छात्र रूपक अल्मिया की इस उपलब्धि पर विद्यालय में खुशी ने खुशी व्यक्त करते हुए छात्र रूपक की उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा ।