लखनऊ…यूपी की जंग : यूपी में छठे चरण का मतदान शुरू, योगी आदित्यनाथ, सूर्य प्रताप साही, डा. द्धिवेदी, जयप्रताप सिंह और निषाद की प्रतिष्ठा दांव पर

लखनऊ। यूपी की चुनावी जंग अब अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रही है। गुरुवार को छठे चरण में पूर्वांचल के 10 जिलों की 57 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उनके 5 मंत्री, भाजपा छोड़कर सपा में शामिल हुए पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू समेत 676 प्रत्याशी मैदान में हैं।

यह भी पढ़ें 👉  क्या दूध पीने से कम हो जाती है एसिडिटी, आइए जानें इस मिथक की सच्चाई

योगी ने कुछ देर पहले अपना मतदान किया। इसकी किस्मत का फैसला 2.15 करोड़ वोटर्स करेंगे। योगी सरकार के जिन मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर है उनमें कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश चन्द्र द्विवेदी, स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह, राज्यमंत्री श्रीराम चौहान और राज्यमंत्री जय प्रकाश निषाद हैं।

अनिद्रा और माइग्रेन की समस्या से चाहते हैं निजात, तो पीजिए हल्दी वाला दूध, और भी हैं कई लाभ

यह भी पढ़ें 👉  थप्पड़ कांड का आरोपी नरेश मीणा पहुंचा गिरफ्तारी देने, बोला- एसडीएम फर्जी वोटिंग करा रहे थे, मुझ पर मिर्ची बम से किया हमला


इन 57 सीटों पर कांग्रेस और बसपा अकेले चुनाव लड़ रही हैं। भाजपा ने कुर्मी वोटों पर पकड़ रखने वाली अनुप्रिया पटेल के अपना दल (एस) और निषाद समुदाय के संजय निषाद के साथ गठबंधन किया है। वहीं, सपा ने ओमप्रकाश राजभर की सुभासपा, नोनिया समाज के संजय चौहान की जनवादी पार्टी और कुर्मी समाज से आने वाली कृष्णा पटेल की अपना दल (कमेरावादी) से हाथ मिला रखा है। इससे पहले यूपी में अब तक 5 चरणों में 292 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *