अल्मोड़ा …………..बीमार गौ माता के ईलाज के लिए सामने आये व्यापार मंडल अध्यक्ष और सभासद, चिकित्सक बुलाकर कराया ईलाज
अल्मोड़ा-खोल्टा मोहल्ले में विगत 4 दिनों से एक गोवंशीय पशु बीमारी की हालत में था।लंपी वायरस एवं टांग में परेशानी के कारण यह पशु बेहद परेशान था।सूचना पर नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह एवं लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित साह मोनू मौके पर पहुंचे तथा पशु चिकित्सक को बुलाकर उस गाय का इलाज करवाया।
विदित हो कि गाय लंबे समय से खोल्टा मोहल्ले में सड़क पर ही पड़ी थी तथा अत्यधिक कष्ट में थी।इसकी सूचना वहां के निवासियों द्वारा सभासद अमित साह मोनू को दी गई। अमित साह मोनू ने तुरंत गौ सेवक कामिनी कश्यप को इस विषय से अवगत करवाया गौ सेवक कामिनी कश्यप ने तत्काल से पशु चिकित्सक सुरेंद्र गर्बियाल से संपर्क किया इसके पश्चात वह अपनी पूरी टीम को साथ लेकर उक्त स्थान पर पहुंचे।उनके द्वारा गाय के खाने के लिए फल आदि की व्यवस्था भी की गई।इसी के साथ उनके द्वारा गाय के जख्मों को साफ कर उन पर दवा इत्यादि भी लगाई गई। चिकित्सक के द्वारा उक्त गाय को बीमारी के ईलाज से संबंधित इंजेक्शन भी लगाए गए।
नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह ने लोगों से अपील भी की है कि अपने पालतू गोवंश के पशुओं को इस तरह सड़क पर ना छोड़े।उन्होंने कहा कि इस तरह से गोवंश के पशुओं का सड़क पर छोड़ा जाना बेहद शर्मनाक है।उन्होंने बताया कि आगे भी उनकी टीम इस गाय की ठीक होने तक देखभाल करती रहेगी। और इस तरह से गाय को रोड पर छोड़ने वालों के ऊपर एफ.आई.आर भी दर्ज कराएंगे ताकि गोवंश खुद भी चोटिल ना हो और लोगों को भी चोटिल ना कर सके।
विदित हो कि नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह एवं सभासद अमित साह मोनू के द्वारा समाज हित के कामों में सदैव बढ़ चढ़ कर भूमिका निभाई जाती है।उनके इस नेक कार्य के लिए स्थानीय लोगों ने उनकी बढ़ चढ़ कर प्रशंसा की।नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह ने बताया कि कल इस मामले को लेकर वे जिलाधिकारी से भी मुलाकात करेंगे।
इस अवसर उनके साथ वैभव पांडेय,गोविंद मटेला,सोबन सिंह अतुल पांडेय तथा पशु चिकित्सक डाक्टर सुरेंद्र गरबियाल भी मौजूद रहे। इन सभी गांव सेवकों द्वारा समाज सेविका कामिनी कश्यप और पशु चिकित्सक सुरेंद्र गर्बियाल का बहुत आभार व्यक्त किया गया।