बागेश्वर ब्रेकिंग : चाय की दुकान में बेच रहा था शराब, बंद कमरे से 19 पेटियां बरामद,गिरफ्तार
बागेश्वर। पुलिस की एसओजी टीम ने कपकोट क्षेत्र में पयातोली बुगंर धार में किराने की एक दुकान में छापामार कर अलग अलग ब्रांड की अवैध अंग्रेजी शराब की 19 पेटियां बरामद की हैं। इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है।
मिली जानकारी के अनुसार बागेश्वर पुलिस की एसओएजी टीम प्रभारी प्रहलाद सिंह अपनी टीम के साथ कपकोट थाना क्षेत्र के रीठाबगड़ पुल के पास आने जाने वाले वाहनों की तलाशी का अभियान चला रहे तो गुप्त सूचना मिली कि शरन गांव से आगे पयातोली बुगंर धार मोड पर बनी किराना व चाय की दुकान का मालिक शराब की अवैध बिक्री कर रहा है।
इस पर एसओएजी की टीम बताए गए स्थान पर पहुंची। दुकान पर एक व्यक्ति नीचे मिला जिसको आने का कारण बताते हुए नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम दयाल सिंह विष्ट निवासी गांव कर्मी बताया।
उसकी दुकान की तलाशी ली गई लेकिन वहां से कोई आपत्तिजनक वस्तु प्राप्त नहीं हुई। इसके बाद ऊपर के मकान की तलायाी देने को कहा गया तो 38 वर्षीय दयाल सिंह गिड़गिड़ाने लगा। काफी समझाने बुझाने के बाद उसने कमरे की तलाशी की इजाजत दे दी।
यहां से पुलिस को उसमें मकडबल नं.— 01 सैलीब्रैशन स्लैक्ट थ्री एक्स रम की बोतल, हाफ व क्वाटर स्वरुप 19 पेटियां बरामद हुर्ई। इनमें मैकडबल की 8 पेटियां, इसी ब्रांड के अध्धों की 5 पेटियां, तथा इसी ब्रांड के क्वाटर की 6 पेटियां बरामद हुई। इनमें 96 बोतलें, 120 हाफ और 288 क्वाटर बरामद हुए।
पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए दयाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।