सड़क के लिए सड़क पर लोग @ बागेश्वर : क्या बुजुर्ग, क्या युवा और क्या महिलाएं सब की एक ही मांग- जल्द हो सड़क और पुल निर्माण

बागेश्वर। स्वीकृत सड़क और पुल के निर्माण के लिए मंडलसेरा जनजागृति समूह के बैनर तले 25वें दिन भी स्थानीय लोगों का आंदोलन जारी रहा। लोगों ने सड़क और पुलनिर्माण का रास्ता साफ होने तक आंदोलन जारी रखने का ऐलान किया है। मंडलसेरा के बुजुर्ग, महिला और युवा वर्ग भी धरने में बढ़चढ़ कर शामिल हो रहा है।


शासन द्वारा सर्वे के दौरान जमीन मालिकों द्वारा जमीन नहीं दिए जाने की बात कही जा रही थी। वहीं दूसरी ओर मंडलसेरा जनजागृति समूह के अध्यक्ष प्रताप सिंह भंडारी का कहना है कि सभी क्षेत्रवासी रोड के लिए जमीन देने को तैयार हैं। रोड, पुल और जल निकासी उनकी मुख्य मांगे हैं। उनके पास एनओसी भी है जिस पर सभी क्षेत्रवासियों के साइन है।

गरीबों को राशन @ बागेश्वर : पात्र गरीबों को नहीं मिले बीपीएल कार्ड, कांग्रेस ने दी भूख हड़ताल की धमकी


क्षेत्रवासियों को कोई आपत्ति नहीं है। रोड के लिए क्षेत्रवासी अपनी जमीन देने को तैयार हैं उन्होंने बताया कि शासन उन्हें गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं कि जमीन मालिक जमीन नहीं देना चाहते।

नेक कार्य @ अल्मोड़ा : एसबीआई फांउडेशन एवं संजीवनी संस्था कोविड काल में चला रही कोविड केयर सेंटर

यह भी पढ़ें 👉  विश्वविद्यालय में चल रहे निर्माण कार्य का कुलपति बिष्ट ने किए निरीक्षण


मंडलसेरा जनजागृति समूह के अध्यक्ष भंडारी के नेतृत्व में जीतनगर में धरने पर बैठे लोग अपनी मांगों के लिए लगातार नारेबाजी कर रहे हैं। नारेबाजी कर रहे लोगों ने बताया कि कई वर्ष पूर्व मंडलसेरा के विवेकानंद स्कूल क्षेत्र को यातायात सुविधा देने के लिए सड़क स्वीकृत हो गई थी। पुल स्वीकृत हुआ था लेकिन निर्माण नहीं किया गया। साथ ही उन्होंने शासन को चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द से जल्द उनकी मांग पूरी नहीं की गई तो वह आंदोलन को और भी उग्र रूप देंगे।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल ब्रेकिंग: जंगल में मिला लगभग 20 दिन पुराना सड़ा-गला अज्ञात शव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *