उत्तराखंड…मौसम : 18 से 22 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट

देहरादून। उत्तराखंड में भारी बारिश से लोग बेहाल हैं। वहीं, दूसरी तरफ बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं। राहत की बात ये है कि बुधवार को पहाड़ों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिली है। मौसम विभाग गुरुवार को बारिश की एक्टिविटी कम होने का अनुमान जताया है।

उत्तराखंड…नाले में तेज बहाव आने पर दो बहनें बहीं, एक बच्ची का शव बरामद,दूसरी की तलाश जारी

मौसम विभाग के मुताबिक, 14 जुलाई (गुरुवार) को पहाड़ों मे बारिश की रफ्तार कम रहेगी। लेकिन प्रदेश में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावनाएं बनी हुई है। वहीं, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले के एक दो हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : नौणी विश्वविद्यालय में पीपीपी मोड के तहत एग्री इन्क्यूबेशन सेंटर हुआ शुरू

नालागढ़…खेल खिलाड़ी से : वर्ल्ड कबड्डी स्टार अजय ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश की कबड्डी फेडरेशन पर उठाए सवाल, बोले कल शाम सबको नंगा करेंगे

इसके अलावा 15 और 16 जुलाई को बारिश की एक्टिविटी काफी कम रहेगी। वहीं, 17 जुलाई को मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया है। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक 18 से 22 जुलाई तक प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है। इसके साथ ही एक्टिव मॉनसून कंडीशन देखने को मिल सकता है।

उत्तराखंड… डेढ़ महीने की बेटी व पत्नी को छोड़ फांसी के फंदे पर लटक गया भोलू

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : पकड़ा गया यू ट्यूबर सौरव जोशी से फिरौती मांगने वाला 19 वर्षीय युवक

बारिश से जलभराव समस्याः बुधवार को देहरादून में मूसलाधार बारिश के कारण जगह-जगह जलभराव की स्थिति देखने को मिली। बारिश के कारण लैंसडाउन चौक, सेंट थॉमस स्कूल के निकट बुद्धा चौक में जलभराव की स्थिति रही। इस कारण स्कूली छात्र छात्राओं और लोगों को भारी परेशानियां हुई। सेंट थॉमस स्कूल के सामने की सड़क पर जलभराव होने के साथ ही आवाजाही प्रभावित रही। देहरादून में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की सड़कों पर यमराज : सड़क हादसा, पलटा वाहन, 4 की मौत, 5 घायल

हल्द्वानी… सफलता : पेंट की दुकानों में दिए गए चेक बाउंस मामले में आरोपी दबोचा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *