उत्तराखंड… फिर बदलेगा मौसम,बारिश-बर्फबारी का अलर्ट

उत्तराखंड। उत्तराखंड में चार से सात जनवरी तक मौसम बदलने जा रहा है। दस दौरान 2200 मीटर तक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है। जबकि, पांच और छह के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं राज्य के मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है।

गौला कटान को रोकने के लिए स्थायी तटबंध बने :जंगी

मौसम विभाग के अनुसार, चार जनवरी को 2500 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों और पांच जनवरी को राज्य के 2200 मीटर तक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है। सात जनवरी को पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश और 2500 मीटर की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ गिर सकती है। पांच और छह जनवरी को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। देहरादून में मंगलवार शाम को हल्की बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : मर्चेंट नेवी में दुबई में भेजने के नाम पर थमा दिया 96 घंटे का बीजा, दुबई पहुंचा युवक तो पता चला ठगी का

हल्द्वानी…दीया तले अंधेरा : राजकीय महाविद्यालयों में गुरूओं का पदनाम सम्मानजनक रखे जाने का प्रस्ताव बैरंग वापस, चलते रहेंगे ‘काम चलाऊ’ व ‘नितांत अस्थाई’ जैसे पद नाम

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : युवक कांग्रेस ने फूंका धामी सरकार का पुतला, ठोस फैसले न लिए तो होगा प्रदेशव्यापी आंदोलन- साहू

यहां गिर सकती है बर्फ
मसूरी, चकराता, धनोल्टी, सुरकंडा, ग्वालदम, औली, दुग्गलबिट्टा, चोपता, कपकोट के ऊंचाई वाले क्षेत्र, नैनीताल के ऊंचाई वाले क्षेत्र, बिनसर, मुक्तेश्वर, मुनस्यारी, नई टिहरी आदि।

नई दिल्ली …ब्रेकिंग न्यूज : केजरीवाल को हुआ कोरोना, उत्तराखंड समेत पंजाब और चंडीगढ़ में हड़ंकप

यह भी पढ़ें 👉  रिकांगपीयो न्यूज : शोंग—टोंग प्रोजेक्ट की टनल लीक, एनएच मलबे से ठप

एहतियात बरतें
मौसम विभाग ने कहा है कि, बर्फबारी के कारण सड़कें बंद हो सकती हैं। विद्युत एवं दूरसंचार लाइनों को नुकसान पहुंच सकता है। राज्य सरकार और जिला प्रशासन को ठंड, बर्फबारी से निपटने के लिए एहतियाती उपाय करने का सुझाव दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *