हल्द्वानी ब्रेकिंग : क्या हुआ कि रूद्रपुर के विधायक ठुकराल पड़ गए बंशी बाबू के पैर!

हल्द्वानी। रूद्रपुर के भाजपा विधायक राजकुमार ठुकराल ने आज वह कर दिया जिसकी किसी को उम्मीद भी नहीं थी। उन्होंने रूद्रपुर में नजूल की जमीन पर बसी 18 कालोनियों के दर्जनों लोगों को साथ लिया और शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत के हल्द्वानी स्थित आवास पर जा धमके। अपने विधायक के साथ लोगों की भीड़ देखकर बंशी बाबू भी घर से बाहर आ गए। इसके बाद ठुकराल ने उन्हें लोगों की समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि इन 18 कालोनियों में हजारों लोग पिछले तीस चालीस सालों से बसे हुए हैं। यदि यह जमीन अब उनके नाम नियमित नहीं हुई तो उनका पूरा भविश्य चौपट होकर रह जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा न्यूज : तोली में अंबा पेन्ट्स एण्ड वार्निंश उद्योग में लगी आग, दमकल विभाग को करनी पड़ी भारी मशक्कत

हमारे व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ें एक क्लिक पर, और पाएं खबरें अपने मोबाइल पर

उन्होंने कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत को बताया कि उन्होंने संकल्प लिया है कि जब तक इन लोगों के नाम जमीन नियमित नहीं होती तब तक वे कोई त्योहार भी नहीं मनाएंगे। यही नहीं इस कार्यकाल में यदि वे यह काम नहीं करा सके तो वे अगला चुनाव भी नहीं लड़ेंगे। यह कहते हुए ठुकराल ने बंशी बाबू के पैर पकड़ लिए। इस पर बंशी बाबू ने उन्हें आश्वस्त किया कि वे जल्दी ही इस मामले में कोई निर्णय अवश्य लेंगे। इसके बाद ठुकराल तकरीबन सौ लोगों के साथ वहां से वापस लौट गए। बाद में उन्होंने कहा कि उन्हें अपना संकल्प व लोगों की समस्याएं याद हैं और वे गंभीरता से इस समस्या के समधान के लिए प्रयासरत हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि तीरथ सिंह रावत की अगुवाई वाली भाजपा सरकारइन लोगों की मांग पर गंभीरता से विचार करने के बाद सकारात्मक कदम अवश्य उठाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *