हल्द्वानी न्यूज : जो सदन का नेता चुनने के लिए दिल्ली की ओर ताकें, ऐसे लोगों को क्या वोट देना— भुवन जोशी

हल्द्वानी। उत्तराखंड क्रांति दल के पूर्व केंद्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी भुवन चंद्र जोशी ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस में उत्तराखंड को मुख्यमंत्रियों की प्रयोगशाला बना दिया है। जिसमें मुख्यमंत्रियों पर प्रयोग किया जाता है, फिर उनको बदल दिया जाता है। इस तरह से इन 20 सालों में 12 मुख्यमंत्री दे दिया अब 13वे मुख्यमंत्री आज शपथ लेंगे। जिस तरीके से उत्तराखंड की जनता के विश्वास को लगातार छला जा रहा है उसको भी जनता समझ चुकी है। बेरोजगारी पलायन और जिस तरीके से स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह ध्वस्त हैं और पिछले 20 सालों में केवल मुख्यमंत्री बदलने के अलावा राष्ट्रीय पार्टियों ने कोई और दूसरा काम नहीं किया। उससे उत्तराखंड राज्य के लोग बहुत निराश हैं। उन्होंने कहा है कि आने वाले समय में जनता को तय करना है कि इस तरह के जन प्रतिनिधियों को चुनने का क्या फायदा जो अपने बीच से एक नेता नहीं चुन सकते और हमेशा दिल्ली बैठे लोगों के गुलाम बने रहते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बिलासपुर के 418 मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध होगी क्रेच की सुविधा - डीसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *