सोलन…जमानत पर छोड़ा तो दोबारा नहीं पहुंचा कोर्ट में, पुलिस ने धर दबोचा लापरवाह कार चालक

सोलन। कंडाघाट पुलिस ने थाना कण्डाघाट की टीम ने वर्ष 2012 के वाहन दुर्घटना के एक मामले में भगौड़े अपराधी को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने उसे आज अदालत में पेश किया।

सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार 25 नवंबर 2012 को थाना कण्डाघाट में किसी व्यक्ति ने दूरभाष पर सूचना दी थी कि महालक्ष्मी फर्नीचर कैथलीघाट के पास सड़क NH-22 से एक गाड़ी गिरकर बाशा रोड़ पर दुर्घटनाग्रस्त हालत में पड़ी है ।

पुलिस द्वारा उपरोक्त सूचना की तस्दीक की गई तो बाशा रोड़ पर एक छोटी गाड़ी महिन्द्रा वैरिटो दुर्घटनाग्रस्त हालत में पड़ी पाई, परन्तु कार सवार व चालक में से कोई भी पुलिस को घटना स्थल पर नहीं मिला। जिस पर थाना कण्डाघाट में अज्ञात चालक के खिलाफ इस वारदात के सन्दर्भ में वाहन दुर्घटना कारित करने की धाराओं के अन्तर्गत मामला दर्ज कर लिया गया।

इस मामले के अन्वेषण के दौरान पाया गया कि दुर्घटना के दौरान इस कार में पांच व्यक्ति सवार थे, जो सभी घायल हो गये थे। इनमें से एक व्यक्ति की मृत्यु भी हो गई थी । जांच के दौरान पाया गया कि वारदात के समय वाहन को पंजाब के संगरूर जिले के भिंडरा क्षेत्र के लाडी गांव का रहने वाला 35 वर्षीय सुखजिन्द्र सिंह चला रहा था।

पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया जहां से उसे जमानत पर रिहा किया गया था। लेकिन इसके बाद आरोपी मामले की सुनवाई के दौरान अदालत में हाजिर ही नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  बिलासपुर में धूमधाम से मनाया गया श्री श्री रविशंकर जी का जन्मदिन

इस पर उसे अदालत ने इसी वर्ष 20 जनवरी को उदघोषित अपराधी करार दिया गया था । मामले की जाँच के दौरान थाना कण्डाघाट की टीम ने सुखविंदर को कल गिरफ्तार कर लिया। उसे आज अदालत में पेश किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज :मां शूलिनी आटो रिक्शा यूनियन का देवी जागरण आज, भंडारा कल दोपहर 12 बजे से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *