उत्तराखंड ब्रेकिंग : ब्याज पर रुपये दिलाकर फंसी तो मार डाली लोन देने वाली, ऐसे रची मर्डर की साजिश

हरिद्वार। पुलिस ने 25 नवंबर को सोत बी पुलिस चौकी के अंतरगत हुए महिला के ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझा लिया है। पुलिस ने हत्यारोपी महिला को तो गिरफ्तार किया ही है उसके हवाले से लूटे गए जेवरात भी बरामद कर लिए हैं।


पुलिस के अनुसार 25 नवंबर को कोतवाली रुड़की क्षेत्रांतर्गत चौकी सोत बी के सती मोहल्ले के एक घर में 55 वर्षीय अधेड़ महिला की हत्या कर दी गई थी। घर से सोने व चांदी के जेवरातों के अलावा दस हजार की नकदी भी गायब मिली थी।


छानबीन में पुलिस के पता चला कि मृतका रेखा ब्याज पर पैसे देने का काम करती थी। उसका पति सब्जी की फड़ लगाकर अपना गुजारा करता था। सत्ती मोहल्ले में रहने वाली रेखा के तीन बच्चे हैं जो अंबाला पंजाब में रहते हैं।


पुलिस के अनुसार आरोपी महिला रुबीना अपने किसी परिचित के माध्यम से ब्याज पर पैसे लेने के लिए रेखा के संपर्क में आई थी। रुबीना मच्छी मोहल्ला रुड़की की रहने वाली है और उसका पति मकानों टाइल्स लगाने का काम करता है। रुबीना रुबीना पिछले 6 साल से लोन लेने एवं अन्य लोगों को लोन दिलवाने में बिचौलिये का काम करती थी। रुबीना ने 2 साल से महिलाओं का एक समूह बना रखा था जिनको आवश्यकतानुसार अपनी जिम्मेदारी पर लोन दिलवाती थी जिसके एवज में प्रत्येक मदद वाली महिला से पांच–पांच सौ कमीशन लेती थी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : कोतवाली पुलिस ने कुल्यालपुरा से पकड़ी 35 पेटी देसी शराब, एक गिरफ्तार


पुलिस के मुताबिक रुबीना ने खुद के लिए 4 बैंकों से लोन भी ले रखा था। आरोपी रुबीना ने इकरा नाम की औरत की आईडी से भी 1 लाख का लोन लेकर अपने परिचित सगीरन को दिया था, परन्तु कुछ समय बाद सगीरन की मृत्यु होने के कारण उसकी किस्त भी आरोपी महिला को देनी पड़ रही थी।


उक्त किस्त व खुद के द्वारा लिए गए अन्य लोन की किस्तों के बोझ तले दबी महिला रुबीना पैसा वापस न कर पाने के कारण व तकादा करने वालों के बार बार घर में आने से परेशान थी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग : पत्नी और सास को मार कर आरोपी ने खुद को भी गोली से उड़ाया


पुलिस के मुताबिक ब्याज पर पैसे लेने के दौरान रुबीना ने कई दिनों से रेखा से बातचीत कर रही थी। इस दौरान वह उसके घर पर आती थी। रुबीना को अच्छी तरह से पता था कि दिन के समय रेखा घर पर अकेली रहती है। वह बीमार है और उसे चलने में दिक्कत है, इस दौरान उसके पास अच्छी खासी रकम भी होती है। घटना वाले दिन रुबीना, मृतका से ब्याज पर पैसे लेने का बहाना बना कर उसके घर पहुंची। लेकिन उसके मन में तो रेखा की हत्या की योजना पल रही थी।

उसने रेखा को ब्याज पर पैसे लेने व अन्य बातों में उलझाया और मौका देखकर रेखा के सिर पर पाइप रिंच से लगातार कई वार कर दिए। रेखा रुबीना का प्रतिरोध नहीं कर सकी और वहीं ढेर हो गई। उसके बाद रुबीना ने रेखा के गले में चुन्नी बांधकर पुलिस के भ्रमित करने का भी प्रयास किया और घर से ज्वैलरी व नगदी लेकर चुपचाप फरार हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  इस बार निकाय चुनाव में नियम होंगे सख्त, खर्चों का ब्यौरा न दिया तो तीन साल चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध


इस घटना का खुलासा करने में पुलिस टीमों ने 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरे फुटेज खंगाले। घटनास्थल के आसपास 100 से अधिक लोगों के बयान भी कलमबद्ध किए गए। अंत में पुलिस ने रुबीना को सोत बी पुलिस चौकी बुलाकर उससे पूछताछ की शुरूआत में तो रुबीना ने पुलिस को कुछ नहीं बताया लेकिन बाद में पुलिस की सख्ती के सामने वह टूट गई और उसने रेखा की हत्या का आरोप स्वीकार कर लिया।

उसकी निशानदेही पर पुलिस ने एक सोने का मंगलसूत्र, चार लेडीज अंगूठी, एक जोड़ी कान के झुमके, 6 जोड़ी कान की छोटी बॉलिया, दो जोड़ी कान के टॉप्स,एक दर्जन नाक की लौंग, तीन अंगूठे, एक चेन, दो जोड़ी चांदी की पायजेब, 29 जोड़ी चांदी के बिछुवे, एक जोड़ी बच्चों के कड़े,10 हजार रुपये नकद व रेखा की हत्या में प्रयुक्त पाईप रिंच बरामद किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *