उत्तराखंड … वाह : खेलो मास्टर्स नेशनल गेम्स में उत्तराखंड के 85 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

देहरादून। नई दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में 30 अप्रैल से 3 मई तक होने वाले खेलो मास्टर्स नेशनल गेम्स में उत्तराखंड से विभिन्न आयु वर्ग के 85 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।


उत्तरांचल प्रेस क्लब में हुई प्रेसवार्ता में इसकी जानकारी देते हुए खेलो मास्टर्स गेम्स फाउंडेशन ऑफ़ उत्तराखंड के महासचिव विरेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि प्रतियोगिता में राज्य की चालीस व पचास साल से अधिक आयु वर्ग के पुरूष फुटबाल खिलाड़ी व एथलेटिक्स की टीमें प्रतिभाग करेंगी।

हल्द्वानी…लोजी : अब बिना मास्क के पास गए या सार्वजनिक स्थान पर थूका तो 500 से 1000 के बीच ठुकेगा जुर्माना, नैनीताल डीएम ने जारी किए आदेश

एथलेटिक्स में खिलाड़ी 100, 200, 400, 800, 1500, 5000 मीटर दौड़, लॉन्ग जम्प, हाई जम्प, ट्रिपल जम्प,डिस्कस, हार्डल, शॉट पुट, जेवलिन थ्रो, हेमर, रेस वॉक आदि में प्रतिभाग करेंगे। ये आयोजन खेलो मास्टर्स गेम्स फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया के तत्वधान में होंगे। पीएम नरेन्द्र मोदी के फिट इंडिया मूवमेंट को बढ़ावा देने के लिए इस आयोजन को किया जा रहा है।

उत्तराखंड…कोरोना कम बैक : सरकार अलर्ट मोड पर, नईएसओपी होगी जारी, सैंपलिंग होगी दोगुनी

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग उत्तराखंड : किसान आंदोलन से हिमाचल, राजस्थान,यूपी, बिहार, दिल्ली, प. बंगाल व पंजाब राज्यों की ट्रेनें प्रभावित

जिसमें राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय उम्र दराज खिलाड़ी, ओलम्पियन हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि फुटबाल का एक महीने का कैम्प दून में लगाया गया था। जिसमें प्रदेश से 65 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। प्रतियोगिता का उद्घाटन केन्द्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर 30 अप्रैल को दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम मे करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट : हाईस्कूल में पिथौरागढ़ की प्रियांशी ने तो इंटर में अल्मोड़ा पीयूष ने किया टॉप

इलैक्ट्रिक स्कूटर में फिर लगी आग, इलैक्ट्रिक व्हीकल बाजार में हड़कंप

प्रतियोगिता के ब्रैंड अम्बेसडर इंटरनेशनल रेस्लर द ग्रेट खली हैं। विरेन्द्र सिंह रावत को नेशनल फुटबाल प्रतियोगिता में इंडिया का टेक्निकल डायरेक्टर और सेलेक्शन कमेटी का सदस्य भी नियुक्त किया गया है। प्रतियोगिता में शामिल हो रहे खिलाड़ियों ने खेल मंत्री रेखा आर्य, कृषि मंत्री गणेश जोशी, धर्मपुर विधायक विनोद चमोली से मुलाकात भी की है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : उत्तराखंड के ड्रग रेगुलेटर ने पतंजलि के 14 उत्पादों पर लगाया बैन

अंतरराष्ट्रीय… सिंगापुर सरकार ने नहीं किया रहम, भारतीय को दी गई फांसी

ये होंगे खिलाड़ी
40 प्लस फुटबाल टीम-मनोज नेगी(कप्तान), प्रकाश रोनी, जोगेंद्र राम, संजय कुमार शर्मा(गोलकीपर), संजय दत्त ममगाई, संजय सिंह, विजय बिष्ट, राकेश मोहन ब्लोदी, प्रवीन नेगी, विरेन्द्र सिंह रावत, कमल सिंह रावत, सुबोध पाठक, हितेश मोहन, राम सिंह, विमल सिंह रावत, पंकज, दिवाकर, नलिश शर्मा, उत्तराखंड कोर्डिनेटर पंकज कनोजिया, उत्तराखंड स्पोर्ट्स मैनेजर-फिजियो संजीव कुमार अरोड़ा, असिस्टेंट मैनेजर विमल सिंह रावत, कोच कमल सिंह रावत, गोल कीपर कोच सुनील कुमार गुरुंग, असिस्टेंट कोच प्रदीप शर्मा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *