हल्द्वानी न्यूज : जब दमुवाढूंगा की जमीन पर कब्जेदार का हक नहीं तो हाउस टैक्स कैसे वसूल रहा नगर निगम – समित टिक्कू

हल्द्वानी। दमुवाढूंगा में निगम के द्वारा हाउस टैक्स लगाने का मामला अब बिगड़ता जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है वो यहां लगभग 60 वर्षो से रह रहे हैं किंतु आज तक उनको अपनी जमीन का मालिकाना हक नहीं मिल सका तो फिर निगम द्वारा टेक्स किस आधार पर वसूला जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि दमुवाढूंगा को राजस्व ग्राम बनाने के लिए उनके द्वारा लगातार उठाई जाती रही है। हम सबकी एक ही मांग है कि इसको राजस्व ग्राम घोषित किया जाए किंतु किसी भी सरकार द्वारा फिर वो भाजपा हो या कांग्रेस इसपर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया। दमुवढूंगा वन आरक्षित क्षेत्र के अंतर्गत आता है, जिसमें जल, जंगल व जमीन भारत सरकार के अधीन है। यदि सरकार इसको राजस्व ग्राम घोषित करती है तो यह पूरे देश के लिए नज़ीर प्रस्तुत करेगी।

वाह उत्तराखंड : एम्स ऋषिकेश में एंटीबॉडी कॉकटेल थैरेपी से छह मरीजों का सफल इलाज, एक घंटे में कोरोना का उपचार संभव

सिर्फ चुनावी फायदों के लिए भाजपा और कांग्रेस इसपर अपनी रोटियां सेकती आयी है उसे आम जनमानस की कोई चिंता नहीं। स्थानीय लोगो का कहना है कि कांग्रेस के कद्दावर नेता द्वारा चुनावी फायदे हेतु दमूवाढुंगा को महापालिका में शामिल कर दिया गया किंतु वार्ड 35, 36, 37 इस महापालिका का हिस्सा अभी तक नहीं है। DM द्वारा पार्षदों को इसके लिए अनेकबार दिशानिर्देश दिए गए पर अभी तक इसपर कोई भी समाधान नहीं मिला है। अब सवाल खड़ा होता है कि जब तक तहसील में इस बात की मुहर नहीं लग जाती की जमीन पर लोगों का मालिकाना हक है तो फिर निगम द्वारा किस अधिकार से हाउस टैक्स वसूलने की बात की जा रही है।

महाब्रेकिंग : महाकुंभ के कोरोना टेस्टिंग महाघोटाले के तार जुड़े अल्मोड़ा से, भाजपा के कई केंद्रीय मंत्रियों के साथ कंपनी के कथित पार्टनर की फोटोज वायरल!

हल्द्वानी आम आदमी पार्टी प्रदेश प्रवक्ता समित टिक्कू ने इसकी उच्चस्तरीय जाँच की मांग कर लोगों को उनके अधिकार दिलाने का समर्थन प्रदान किया है। समित टिक्कू का कहना है की यदि सरकार जल्द इसपर कोई संज्ञान नहीं लेती तो आम आदमी पार्टी इस पर दमुवाढूंगा की जनता के साथ जन आंदोलन खड़ा करेगी जिसकी पूर्णत: जिम्मेदारी सरकार, शासन व प्रशासन की होगी।

यह भी पढ़ें 👉  प्रधानमंत्री मोदी के कुशल एवं गतिशील नेतृत्व में भारत ने पूरे विश्व में बनाई पहचान :कटवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *