कुमाऊँ…दुस्साहस : बंधक बनाए युवक को पुलिस ने छुड़ाया तो चौकी में आ धमके हमलावर, युवक को खींचने की कोशिश, जवानों को भी पीटा

रुद्रपुर। पुराने विवाद में बंधक बनाये गये युवक को पुलिसकर्मी छुड़ाकर चौकी लाये तो आरोपी भी चौकी आ धमके। आरोपियों ने युवक को चौकी से खींचने का प्रयास किया और रोकने की कोशिश करने पर पुलिस जवानों पर भी हमला कर दिया। जवानों से मारपीट, धक्कामुक्की की गई।

सितारगंज कोतवाली से अतिरिक्त पुलिस फोर्स पहुंचने के बाद आरोपियों को खदेड़ दिया गया। मामले में दो सगे भाइयों समेत 25 अन्य पर मुकदमा दर्ज किया गया है। शक्तिफार्म चौकी प्रभारी संजीत कुमार के अनुसार, शुक्रवार देर रात व्यापार मंडल अध्यक्ष गुड्डू सिंह ने फोन पर सूचित किया कि टैगोरनगर में संजीव मंडल निवासी शक्तिफार्म बाजार वार्ड नंबर 3 को कुछ लोगों ने बंधक बना रखा है।

हल्द्वानी…परेशानी : पहले अ​मृत परियोजना, उसके बाद गैस पाइप लाइन,फिर नाली और अब सड़क शांति नगर—अंबिका विहार में डेढ़ साल से फैला पड़ा है विभागीय रायता

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : पकड़ा गया दुकान से हजारों की नकदी व सामान चुराने वाला

सूचना पर पुलिसकर्मी कुंदन सिंह और हरीश कबड़वाल मौके पर पहुंचे तो शिकायत सही पायी। दोनों जवान बंधक बनाए गए संजीव को आरोपियों से छुड़ाकर पुलिस चौकी ले आये। चौकी प्रभारी के अनुसार, कुछ ही देर बाद आरोपी राम विश्वास और प्रकाश विश्वास करीब 25 अन्य लोगों के साथ चौकी पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया।

हल्द्वानी…ब्रेकिंग : मंडलायुक्त दीपक रावत पहुंचे गौलापार के स्टेडियम, कंस्ट्रक्शन कंपनी को दिया इस काम के लिए एक माह का समय

आरोपी संजीव को खींचकर चौकी से बाहर ले जाने की कोशिश करने लगे। पुलिसकर्मियों ने रोकने का प्रयास किया तो आरोपियों ने पुलिस जवानों के साथ गाली-गलौज, हाथापाई कर दी। चौकी प्रभारी की सूचना पर सितारगंज कोतवाली से अतिरिक्त बल मौके पर पहुंचा और लाठियां भांजकर बवाल कर रही भीड़ को खदेड़ा। मामले में चौकी प्रभारी की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : हीरानगर प्रगति मार्केट में सेक्स रैकेट का खुलासा, गिरोह की सरगना व दलाल समेत पांच गिरफ्तार

हल्द्वानी…ब्रेकिंग : एसएसपी ने किए 22 उपनिरीक्षक इधर से उधर

वहीं, पीड़ित संजय मंडल की ओर से भी आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है।
पुलिसकर्मियों का आरोप है कि चौकी से संजीव को बाहर खींचने की कोशिश में नाकाम होने पर राम विश्वास बाहर गया और खुद ही अपने सिर पर पत्थर मार लिया। इससे उसके सिर से खून बहने लगा। यह देख उसके समर्थक भड़क गये और बवाल शुरू कर दिया। इस दौरान राम विश्वास और उसका भाई प्रकाश विश्वास पुलिसकर्मियों को वर्दी उतरवा देने की धमकी देता रहा। उसके साथ आये लोग जवानों से डंडे छीनने लगे और धक्कामुक्की की। संजीव को मेडिकल के लिये सीएचसी सितारगंज ले जाते वक्त भी आरोपी हंगामा करते रहे।

रानीपोखरी…ब्रेकिंग : बाथरूम में नहाने गया युवक तो पीछे से आ गया गुलदार का शावक, जैसे— तैसे शावक को किया गया रेस्क्यू, युवक सुरक्षित

यह भी पढ़ें 👉  सावधान : सोलन में चिकित्सकों के फर्जी प्रिस्क्रिप्शन के सहारे भी हो सकती है प्रतिबंधित दवाओं की खरीददारी


पुलिस के अनुसार, संजीव मंडल और राम विश्वास के बीच किसी बात को लेकर पुराना विवाद है। संजीव ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार को वह पत्नी रत्ना मंडल, साले पीयूष विश्वास के साथ टैगोरनगर नंबर चार गये थे।

उत्तराखंड…खुशखबरी : मई महीने के पहले सप्ताह में 338 युवा चिकित्सक ज्वाइन करेंगे पहाड़ के चिकित्सालयों में

वहां से लौटे तो रात करीब 11 बजे राम विश्वास, प्रकाश विश्वास, अशोक, चंदू दास, सुजीत विश्वास, मोटू, जयंत आदि उनके घर पहुंच गये और मारपीट करने लगे। आरोपियों ने उसे कमरे में बंधक बना लिया। संजीव की पत्नी रत्ना ने किसी तरह व्यापार मंडल अध्यक्ष गुड्डू सिंह को जानकारी दी। गुड्डू मौके पर पहुंचे, लेकिन आरोपियों ने उनकी एक नहीं सुनी। इसके बाद गुड्डू ने पुलिस को सूचना दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *