हिमाचल के प्रमुख सब्जी मंडियों में आज ये रहे सब्जियों थोक दाम

सोलन सोलन सब्जी मंडी में आज टमाटर ने चार रुपये की उछाल हासिल की। जबकि शिमला मिर्च पांच रुपये और बीन 15 रुपये प्रति किलो की दर से कमजोर हुई। मटर एक रुपये मजबूत होकर उभरी। बैबन ने भी आज 5 रुपये की उछाल भरी है। आलू आज कल की ही दर पर बिका जबकि प्याज एक रुपये मजबूत हुआ।
सोलन की सब्जी मंडी में आज टमाटर को 15 से 25 रुपये प्रति किलो की थोक दर मिली। शिमला मिर्च को 55 से 60 रुपये प्रति किलो का थोक भाव मिला। बीन को 45 से 50 रुपये प्रति किलो और गाजर को 18 से 25 रुपये प्रति किलो का भाव मिला। बंद गोभी 14 से 16 रुपये के बीच और फूल गोभी 10 से 15 रुपये प्रति किलो के थोक दरों के बीच बिकी। बैगन को 30 से 35 रुपये के बीच का थोक भाव मिला। आलू कल ही तरह 14 से 17 रुपये प्रति किलो की दर से बिका। जबकि प्याज 22 से 24 रुपये प्रति किलेा की थोक दरों के बीच ही बिका। मटर को आज 40 से 42 रुपये प्रति किलो की न्यूनतम और अधिकतम थोक दरें मिलीं। ही मिर्च आज 70से 80 रुपये प्रति किलो की थोक दर के बीच बिकी।

सोलन की थोक सब्जी मंडी में आज इस तरह बनी भावों की सूची

मंडी
मंडी सब्जी मंडी में आज आलू 12 से 13 रुपये प्रति किलो के बीच बिका। जबकि प्याज 20 से 24 रुपये प्रति किलो की दर से बिका। मंडी सब्जी मंडी में टमाटर 25 से 28 रुपये प्रति किलो की दर से बिका। भिंडी 70 रुपये से 80 रुपये प्रति किलो के बीच बिकी। बैंगन को बीस से 25 रुपये के बीच का भाव मिला। बंद गोभी को 14 से 17 रुपये प्रति किलो का भाव मिला। जबकि शिमला मिर्च को 50 से साठ रुपये प्रति किलो के बीच बिकी। गाजर को 15 से 18 रुपये प्रति किलो के बीच का थोक भाव मिला। हरी मटर को यहां 50 से 80 रुपये प्रति किलो के बीच का भाव मिला। मशरूम को 130 से 140 रुपये प्रतिकिलो के थोक भावों के बीच खरीदा गया।

मंडी जिले की सब्जी मंडी की अधिकृत सूची

कांगड़ा
कांगड़ा की सब्जी मंडी में आलू को 15 से 16 रुपये का थाक भाव मिला। यहां प्याज 25 से 26 रुपये प्रति किलो की थोक दर से बिका। टमाटर को कांगड़ा में 29 से तीस रुपये प्रति किलो का थोक भाव मिला। शिमला मिर्च को यहां 70 से 75 रुपये प्रतिकिलो की थोक दर मिली। यहां फूल व बंद गोभी 14 से 18 रुपये प्रति किलो की दर से बिकी। जबकि बैंगन को 30 से 32 रुपये प्रति किलो के बीच का थोक भाव मिला। फ्रेंचबीन को 55 से 60 और गाजर को 20 से 23 रुपये प्रति किलो का भाव मिला। मअश्र को यहां 35 से 50 रुपये प्रति किलो का भाव मिला।

कांगड़ा की थोक सब्जी मंडी की अधिकृत सूची

बिलासपुर

यहां की थोक सब्जी मंडी में आलू को 12 से 17 रुपये प्रति किलो का थोक भाव मिला जबकि प्याज को 22 से 24 रुपये प्रति किलो की दर का थोक भाव मिला। फूल गोभी को 15 से 20 और बंद गोभी को 15 से 16 रुपये प्रति किलो की थोक दर मिली। शिमला मिर्च बिलासपुर की मंडी में 60 से 75 रुपये प्रति किलो की दर से बिकी। यहां बैंगन को 30 से 35 रुपये प्रति किलो का अच्छा भाव मिला। बिलासपुर की सब्जी मंडी में टमाटर 25 से 28 रुपये प्रतिकिलो की थोक दर से खरीदा गया। फ्रेंचबीन यहां 50 से 65 रुपये प्रतिकिलो की दर से खरीदी गई। हरा मटर यहां 40 से 50 रुपये प्रति किलो की दर के बीच खरीदा गया। गाजर यहां 15 से बीस रुपये प्रति किलो की दर के बीच बिकी।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : राजनाथ सिंह ने लखनऊ से भरा पर्चा, सीएम योगी और उत्तराखंड के सीएम धामी भी रहे साथ
बिलासपुर थोक मंडी में इन थोक दामों पर बिकीं सब्जियां

जिला हमीरपुर
यहां की हमीरपुर, नादौन और जाहू की सब्जी मंडियों में आज आलू 14 से 16 रुपये प्रतिकिलो की थोक दर के बीच खरीदा गया। पहाड़ी आलू को यहां 18 से बीस रुपये प्रति किलो के बीच के भाव मिले। प्याज को यहां की तीनों सब्जी मंडियो में 26 से 28 रुपये प्रकि किलो के बीच की थोक दर मिली। हमीरपुर मंडी में गोभी 15 से बीच रुपये प्रति किलो की थोक दर के बीच बिकी। जब​कि नादौन और जाहू में उसे 18 से बीस रुपये प्रति किलो के बीच की दर मिली। बंद गोभी को हमीरपुर 18 से बीस रुपये और नादौन व जाहू सब्जी मंडियों में 20 से 22 रुपये प्रकि किलो की थोक दर मिली। हमीरपुर में शिमला मिर्च को 75 से 80 रुपये प्रति किलो के बीच का और नादौन और जाहू में 78 से 80 रुपये प्रतिकिलो के बीच का भाव मिला। हमीरपुर में टमाटर को 25 से तीस और नादौन और जाहू में 27 से 30 रुपये प्रति किलो के बीच का थोक भाव मिला। हमीरपुर में बीन को 65 से 70 के बीच का और नादौन और जाहू में 68 से 72 के बीच का भाव मिला। उधर मटर को हमीरपुर में 45 से 50 और नादौन व जाहू में 48 से 52 रुपये के बीच का थोक भाव मिला।

हमीरपुर की तीनों मंडियों में इस तरह बिकी सब्जियां

ऊना

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल ब्रेकिंग: जंगल में मिला लगभग 20 दिन पुराना सड़ा-गला अज्ञात शव

ऊना सब्जी मंडी में आलू को 10 से 14 रुपये प्रति किलो और संतोषगढ़ सब्जी मंडी 10 से 12 रुपये प्रति किलो का थोक भाव मिला। ऊना में प्याज 24 से 26 रुपये और संतोषगढ़ सब्जी मंडी में 19 से 21 रुपये प्रति किलो का थोक भाव मिला।ऊना में टमाटर 25 से 30 और संतोषगढ़ में 19 से 22 रुपये प्रति किलो की थोक दर से बिका। मटर को ऊना में 28 से 50 और संतोषगढ़ में 30 रुपये प्रति किलो की थोक दर मिली। शिमला में मिर्च को ऊना मंडी में 60 से 80 और संतोषगढ़ में 50 रुपये प्रति किलो की थोक दर मिली। ऊना मंडी में बैगन को 26 से 50 रुपये प्रतिकिलो का थोक भाव मिला। ऊना में बंद गोभी को 10 से 12 और संतोषगढ़ में आठ रुपये प्रति किलो का थोक भाव मिला। ऊना मंडी में हरी मटर को न्यनूतम 28 से अधिकतम 50 रुपये प्रति किलो का भाव मिला। जबकि संतोषगढ़ में उसे 30 रुपये प्रति किलो का भाव मिला।

ऊना में बिकी सब्जियों के दामों की सूची

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *