बिलासपुर न्यूज : भाजयुमो के प्रदेश सचिव ने पूर्व विधायक से किया सवाल, झगड़े वाले दिन उस कार्यालय में क्यों गए थे

सुमन डोगरा, बिलासपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश सचिव रोहित ठाकुर ने पूर्व विधायक बंबर ठाकुर से सवाल किया है कि जिस दिन उनका झगड़ा हुआ उस दिन वह उस कार्यालय में क्या करने गए थे।

बिलासपुर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वास्तव में बंबर ठाकुर रेलवे लाइन से संबंधित माप तोल कार्यालय में अपनी कमीशन तय करने गए थे और वहां पर गाली गलौज के बाद जब उन्होंने एक युवक को थप्पड़ मारा उसके बाद यह झगड़ा हुआ। उन्होंने कहा कि अक्सर बंबर ठाकुर आपसी झगड़ों को भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से जोड़कर बताते हैं जो कि उचित नहीं है।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर तथा स्थानीय विधायक त्रिलोक जमवाल ने बिलासपुर के लिए बहुत कुछ किया है। बजाए उनके कार्यों की प्रशंसा करने के में उल्टा इन नेताओं के खिलाफ बयान बाजी कर रहे हैं जो कि उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि वह यह आरोप लगा रहे हैं कि स्थानीय विधायक ने हरियाणा से शूटर मंगवाए थे तो इस समय प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है अगर कुछ ऐसा है तो जांच क्यों नहीं करवा लेते।

यह भी पढ़ें 👉  ​शिमला न्यूज : ठियोग के रईघाट में बकरियों पर झुंड में घुसा दी कार, चार बकरों की मौत, 11 घायल, केस दर्ज

उन्होंने कहा कि वास्तव में उनका सारा परिवार और मित्र व रिश्तेदार ठेकेदारी कर रहे हैं और ठेकेदारी में काम न मिलने की खीज मिटाने के लिए वह इस तरह की बयान बाजी कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि उस दिन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यक्रम एम्स संस्थान में था। जहां पर उन्होंने करोड़ों रुपए की योजनाएं बिलासपुर को दी ।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : पकड़ा गया दुकान से हजारों की नकदी व सामान चुराने वाला

इसी कार्यक्रम में बाधा पहुंचाने के लिए ही यह लड़ाई का शोशा उन्होंने किया था। उन्होंने आरोप लगाया कि एक संवैधानिक पद पर रहते हुए जब वह विधायक थे तो उनके पुत्र ने बागी विनौला में गोलियां चलाई थी । उसे समय उनके सिद्धांत कहां गए थे । उन्होंने कहा कि फोर लाइन निर्माण कार्य में लगी कंपनी आइ एल एफ एस ने क्यों काम छोड़ इसका जवाब भी बंबर ठाकुर को देना चाहिए। जबकि उनकी ही पार्टी के नेताओं रामलाल ठाकुर और राजेश धर्मानी ने आरोप लगाया था कि बंबर ठाकुर ने इस फोरलेन कंपनी में लगभग 200 करोड रुपए का घपला किया है। पत्रकार वार्ता में भाजयुमो के जिला मुख्य प्रवक्ता परविंदर ठाकुर तथा सदर सोशल मीडिया प्रभारी सुधांशु शर्मा भी
उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *