प्रांतीय अध्यक्ष के अल्मोड़ा पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत
एस एस कपकोटी अल्मोड़ा
अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष बनने के बाद अल्मोड़ा पहुंचे कृष्णा काण्डपाल का कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों के साथ उनका जोरदार स्वागत किया। इसके बाद प्रांतीय अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की इस बैठक में उन्होंने कार्यकर्ताओं से संगठन के हित में कार्य करने का आह्वान किया।
मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि संगठन की ओर से न अल्मोड़ा में सभी तहसीलों व ब्लाकों में संगठन का विस्तार, करते हुऐ 300 समितियों का गठन किया जाएगा। साथ ही 300 स्थानों गांव, वार्ड में हनुमान चालीसा केंद्र बनाए जायेंगे। और इसी तरह संगठन आगामी दिसंबर माह तक पूरे देश में एक लाख हनुमान चालीसा केन्द्र का विस्तार करेगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि प्रयाग राज के कुम्भ मेले में विश्व हिन्दू महासम्मेलन में 50 देशों के लोग प्रतिभाग करेंगे जिसके लिए उत्तराखंड से 300 प्रवासी कार्यकर्ताओ का चयन किया जा रहा है। हमने कहा कि पूरे देश में हिंदू हेल्पलाइन कार्य कर रही है कहीं पर भी हिंदू और हिंदुत्व पर आस्था रखने वालों को किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर हिंदू हेल्पलाइन से संपर्क कर सकते हैं।
बैठक का संचालन जिलाध्यक्ष अजय जोशी ने किया। बैठक में प्रदेश महामंत्री वीरेंद्र अधिकारी, संगठन मंत्री सुभाष जोशी, सागर बिष्ट सागर भोज, गौरव साह, राहुल बिष्ट दया किशन, मुकेश बिष्ट, शंकर भोज राजेंद्र सिंह चौहान, हेम पाठक सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।