अल्मोड़ा— महिला कल्याण संस्था व समग्र विकास संस्थान द्वारा जीआईसी व जीजीआइसी के निर्धन छात्राओं को बांटी गई लेखन सामग्री

अल्मोड़ा- समग्र विकास संस्थान व महिला कल्याण संस्था अल्मोड़ा के सहयोग से बिन्ता जीजीआईसी पारकोट में 100 निर्धन छात्राओं को कापियां व लेखन सामग्री का वितरण किया गया। तथा 10 प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पारितोषिक वितरित किये गये।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जीआईसी बिन्ता के प्रधानाचार्य राजेन्द्र सिंह कैड़ा रहे। मुख्य अतिथि तथा जीजीआइसी पारकोट की प्रधानाचार्य श्रीमति दीपा कपटोला तथा महिला कल्याण संस्था की अध्यक्ष श्रीमती रीता दुर्गापाल चन्द्र मणी भट्ट ने सयुंक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया तथा छात्रों ने स्वागत तथा सरस्वती वन्दना की । जीजीआईसी पारकोट की छात्राओं ने पंजाबी डान्स तथा सास्कृतिक प्रस्तुति दी प्रधानाचार्य श्रीमती दीपा कपटोला ने महिला कल्याण सस्था का विद्यालय में कार्यक्रम करने हेतु आभार व्यक्त किया।

सर्वप्रथम महिला कल्याण संस्था की अध्यक्ष रीता दुर्गापाल द्वारा सभी गणमान्य लोगों का स्वागत किया गया। संचालन संस्था की सचिव पुष्पा सती द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि राजेन्द्र कैड़ा ने महिला कल्याण संस्था के गरीब बच्चों को कापी लेखन सामग्री वितरित करने पर उनका आभार व्यक्त किया ।

कार्यक्रम में संस्था की उपसचिव गीता शाह कोषाध्यक्ष सुनैना मेहरा संरक्षक श्रीमती आशा कर्नाटक सुश्री आशा पंत अनीता रावत रमा जोशी अंजू अग्रवाल अनुराधा अग्रवाल उपाध्यक्ष चंद्राअग्रवाल दीपा सतीश जोशी चन्द मणी भट्ट क्षेत्र पंचायत सदस्य श्री कैलाश शिव मंदिर के पुजारी अभिभावक शिक्षक संगठन के अध्यक्ष अनिल चौधरी सामाजिक ‌ कार्यकर्ता श्री मती कमला कैड़ा प्राईमरी पाठशाला की प्रधानाध्यापक लक्ष्मी आर्या सहित अभिभावक शिक्षिकाये ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित तथा संस्था के अनेक सदस्य उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : युवक की संदिग्ध हालात में मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *