हल्द्वानी… जागते रहो: आज रहेंगे सभी स्कूल बंद, सर्दी से बचने के लिए घरों से न निकलें —डीएम

हल्द्वानी । जनपद में हो रही लगातार बारिश और बर्फवारी को देखते हुए जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों को आज बन्द रखने के निर्देश मुख्य शिक्षाधिकारी को दिये हैं। उन्होंने किसी भी संकट से बचने के लिए लोगों से घरों में ही रहने और सर्दी से बचने के साधन करने की अपील भी की हैं।


मौसम विभाग द्वारा प्राप्त सूचना के अनुसार जनपद नैनीताल में भारी वर्षा होने,गर्जन के साथ ओलावृष्टि तथा आकाशीय बिजली चमकने तथा ऊॅचाई वाले स्थानों पर हिमपात की सम्भावना व्यक्त की है। मौसम विभाग के हाई अलर्ट को देखते हुए जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने जनपदवासियों से अपील की है कि वे इस कड़-कड़ाती सर्दी में घरों से बाहर, यदि आवश्यक हो, तभी निकलें।

उत्तराखंड…चुनाव : प्रदेश में 14 फरवरी को रहेगा अवकाश ताकि सभी कर सकें मतदान

उन्होेने नगर निगम, नगर पालिका परिषदों के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे गरीब एंव निराश्रित लोगों के लिए अलाव की व्यवस्था कराये साथ ही ऐसे लोगों को सर्दी से बचाने के लिए कम्बल, रजाई वितरण कार्य भी अपने-अपने क्षेत्रों में करें। उन्होंने मौसम विभाग द्वारा जारी हाई अलर्ट के तहत आज व कल 4 फरवरी को भारी वर्षा व बर्फवारी के मद्देनजर लोगो से अनुरोध किया है कि वे सर्दी से बचने के लिए अलाव के साथ ही अन्य गर्मी लाने वाले उपकरणों का प्रयोग कर अपने आप को बचायें तथा लोगों को जागरूक करें कि वे सर्दी के इस मौसम में बाहर न निकले तथा अधिकाधिक गरम कपडों का प्रयोग करें।

4 फरवरी 2022…सुप्रभात : आज का पंचांग, मां भगवती के भजन और आचार्य पंकज पैन्यूली से जानिए अपना आज का राशिफल

यह भी पढ़ें 👉  हे भगवान…सांप के काटने से मरे युवक की लाश को दो दिन तक गंगा में लटकाए रखा

उन्होंने ठंडी से बचाव के लिए सभी आवश्यक कदम उठाये जाने के निर्देश जिला प्रशासन के अधिकारियों को दिये। उन्होने जनपद में आवश्यक खाद्य वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को दिये है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग : नाबालिग का अपहरण कर बंधक बनाकर शादी कराने का आरोपी वकील गिरफ्तार

यूपी…गुंडागर्दी तो खत्म है पर: ओवेसी के काफिले पर यूपी में दिन दहाड़े पांच राउंड फायरिंग, ओवेसी सुरक्षित, एक हमलावर पुलिस ने दबोचा, हथियार भी मिला

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज: अभिनव प्रयोग…कोठी देवरा और देवठी स्कूल के सभी बच्चों के नाटी का साप्ताहिक प्रशिक्षण जारी, एक साथ नाटियों पर झूमता है पूरा स्कूल

उन्होने बताया कि हिमपात व अतिवृष्टि से सम्भावित क्षेत्र एंव मार्ग बाधित होने, संवेदनशील ग्रामों एंव अन्य क्षेत्रों में होने वाली घटनाओं से निपटने हेतु सभी अधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने तथा क्षेत्र में तैनात कार्मिकों तथा संसाधनों को भी अलर्ट मोड में रखे जाने के निर्देश दियें है। उन्हों ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में जेसीबी मशीनें व अन्य उपकरण/सामग्री तैनात कर दी जायें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *