शिमला… #जागते_रहो : ऊंची चोटियों पर बर्फबारी के साथ प्रदेश में भारी बारिश और अंधड़ का यलो अलर्ट

शिमला/कुल्लू । हिमाचल प्रदेश में रोहतांग, पांगी और मनाली की ऊंची चोटियों पर शनिवार सुबह ताजा बर्फबारी हुई। आज भी प्रदेश के कई क्षेत्रों में भारी बारिश, अंधड़ और बर्फबारी का येलो अलर्ट है। 25 अक्तूबर से मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है।

इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कमी दर्ज होने की संभावना है। कुल्लू और लाहौल-स्पीति जिले में मौसम के करवट बदलते ही शनिवार को 13050 फीट रोहतांग दर्रा सहित मनाली की ऊंची चोटियों पर हल्का हिमपात हुआ।

कुमाऊं… #ये क्या : इस विद्यालय से गायब हुए 12वीं के दो छात्र, अभिभावकों ने काटा हंगामा

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : वायरल वीडियो में दिख रहा नशे में धुत्त पुलिस कर्मी निलंबित, विभागीय जांच शुरू


चंबा के पांगी, सुराल भटोरी, हुडान, चस्क, कुमार भटोरी और साच दर्रा में शनिवार सुबह पांच से छह इंच ताजा हिमपात हुआ है। निचले क्षेत्रों में बारिश हुई। बर्फबारी से साच दर्रा यातायात के लिए बंद हो गया है। शनिवार को प्रदेश के कई मैदानी क्षेत्रों में दिन भर बादल छाए रहे। अधिकतम तापमान में सामान्य से तीन डिग्री की कमी दर्ज हुई।

देहरादून… #प्रेमनगर गोलीकांड : पुलिस ने किया खुलासा, गोलिया और हिमाशु गिरफ्तार

ऊना में अधिकतम तापमान 32.0, बिलासपुर में 29.0, सुंदरनगर में 28.6, हमीरपुर में 27.3, नाहन में 25.5, कांगड़ा में 24.9, धर्मशाला में 23.2, भुंतर में 21.8, चंबा में 21.1, शिमला में 20.4, कल्पा में 14.0, डलहौजी में 12.8 और केलांग में 6.0 डिग्री सेल्सियस रहा।

यह भी पढ़ें 👉  ​शिमला न्यूज : ठियोग के रईघाट में बकरियों पर झुंड में घुसा दी कार, चार बकरों की मौत, 11 घायल, केस दर्ज

रोहतांग दर्रा की तरफ बंद की वाहनों की आवाजाही
कुल्लू।
बर्फबारी के चलते रोहतांग दर्रा की तरफ वाहनों की आवाजाही बंद कर दी है। अटल टनल रोहतांग होकर लाहौल के लिए आवाजाही जारी रहेगी। येलो अलर्ट को देखते हुए रविवार तक रोहतांग के लिए सभी परमिट रद्द कर दिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल की झीलों पर प्रवासी पक्षियों की आमद शुरू, पशुपालन विभाग बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट मोड में

रामपुर बुशहर… #उप चुनाव : कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रतिभा सिंह के लिए प्रीति कश्यप की अगुवाई में मांगे वार्ड नंबर 6 में वोट

मौसम पूर्वानुमान को देखते हुए आम नागरिकों और सैलानियों से आग्रह किया है कि वे अधिक ऊंचाई व निम्न तापमान वाले इलाकों की ओर न जाएं। प्राकृतिक आपदा अथवा घटना की स्थिति में जिला आपदा प्रबंधन परिचालन केंद्र व टोल फ्री नंबर 1077 पर सूचित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *