हल्द्वानी ब्रेकिंग : मुखानी क्षेत्र में आत्महत्या के लिए बहुमंजिला इमारत में चढ़ा युवक, पुलिस ने ऐसे किया काबू

हल्द्वानी। मुखानी क्षेत्र में ब्लड बैंक की बहुमंजिला बिल्डिंग की छत पर युवक आत्महत्या करने के लिए जा चढ़ा। युवक मानसिक तनावके दौर से गुजर रहा था। युवक के छत से छलांग लगाने से ठीक पहले वहां मुखानी पुलिस पहुंच गई और फिर शुरू हुआ युवक को नीचे उतारने का आपरेशन। जो लगभग आधा घंटे जारी रहा। जब तक युवक को पुलिस कर्मी सकुशल नीचे नहीं लाए तब तक हर व्यक्ति की सांस अटकी रही।


दरअसल मानसिक रूप से परेशान एक युवक अब से कुछ देर पहले मुखानी के ब्लड बैंक की बहुमंजिला इमारत की छत पर जा चढ़ा। युवक की पहचान पवन सिंह पुत्र बहादुर सिंह निवासी हर्ष विहार कालोनी बिठोरिया नंबर 1 के रूप में हुई। उम्र होगी यही कोई 21—22 साल। लोगों ने उसे सड़क से बिल्डिंग की छत से नीचे कूदने का प्रयास करते देखा तो मुखानी पुलिस थाने को मामले की जानकारी दी गई। आनन फानन में मुखानी थाना प्रभारी सुशील कुमार भी दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए। युवक को नीचे कैसे उतारें यह बात कोई समझ नहीं पा रहा था। ऐसे में थाना प्रभारी सुशाील कुमार ने युवक को बातों में उलझाने का निर्णय लिया। वे उसे तब तक बातों में उलझाए रहे जब तक उनकी टीम के सदस्य दबे पांव भवन की छत नहीं पहुंच गए। युवक को पुलिस कर्मी दबोच कर नीचे लाए और उसे काउंसलिंग के लिए भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ है। वह दोबारा से वह इस तरह की हरकत न करें इसके लिए पुलिस ने मनोचिकित्सक को बुलाकर उसकी काउंसिलिंग करने के लिए भेजा।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा न्यूज : तोली में अंबा पेन्ट्स एण्ड वार्निंश उद्योग में लगी आग, दमकल विभाग को करनी पड़ी भारी मशक्कत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *