हल्द्वानी ब्रेकिंग : सुसाइड पॉइंट की पहाड़ी से गिरकर युवक की मौत

हल्द्वानी।रुद्रपुर से भीमताल घूमने आए एक युवक की बीते मंगलवार को भीमताल से घर की तरफ वापसी करते समय भीमताल बोहराकुन की सुसाइड पॉइंट की पहाड़ी से गिरकर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी।

वही पुलिस और एसडीआरएफ ने देर रात तक सर्च अभियान चलाकर शव को बाहर निकाला और भीमताल सीएचसी की मोर्चरी में पहुंचाया। बुधवार को परिजनों के पहुंचने के बाद शव का पंचनामा भरने की कार्यवाही शुरू कर दी।
जानकारी देते हुए भीमताल थानाध्यक्ष जगदीप सिंह नेगी ने बताया एसडीआरएफ के साथ देर रात तक अभियान चलाया और शव को बाहर निकाला।

आज परिजन भीमताल सीएचसी पहुंच चुके है। पंचनामे की कार्यवाही की जा रही है। और पोस्टमार्टम के लिए नैनीताल भेजा जाएगा। वहीं हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। परिजनों की तरफ से अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : नौणी विश्वविद्यालय में पीपीपी मोड के तहत एग्री इन्क्यूबेशन सेंटर हुआ शुरू

रुद्रपुर से भीमताल घूमने आए एक युवक की बीते मंगलवार को घर की तरफ वापसी करते समय भीमताल बोहराकुन की सुसाइड प्वाइंट की पहाड़ी से गिरकर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : पकड़ा गया दुकान से हजारों की नकदी व सामान चुराने वाला

पुलिस और एसडीआरएफ ने देर रात तक सर्च अभियान चलाकर शव को बाहर निकाला। बुधवार को परिजनों के पहुंचने के बाद शव को पोरस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

भीमताल थानाध्यक्ष जगदीप सिंह नेगी ने बताया रुद्रपुर के नजदीक पीपला महतोष मोड़ निवासी 30 वर्षीय पंकज बाला के पहाड़ी से गिरने की सूचना मिली थी। एसडीआरएफ के साथ देर रात तक अभियान चलाया और शव को बाहर निकाला।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की सड़कों पर यमराज : सड़क हादसा, पलटा वाहन, 4 की मौत, 5 घायल

पंकज बाला के परिजन बुधवार को भीमताल सीएचसी पहुंचे इसके बाद ही पंचनामे की कार्रवई शुरू की गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए नैनीताल भेजा गया है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। परिजनों की तरफ से अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *