उत्तराखंड…हत्या : पोल्ट्री फार्म में काम करने वाले युवका की गोली मारकर हत्या

काशीपुर। पोल्ट्री फार्म में काम करने वाले एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक का शव हजीरो गांव स्थित पोल्ट्री फार्म के एक कमरे में बंद मिला। शव के पास ही एक 315 बोर का तमंचा बरामद हुआ है। परिजनों ने पोल्ट्री फार्म स्वामी एवं अन्य कर्मचारियों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने पोल्ट्री स्वामी समेत तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  नालागढ़ ब्रेकिंग : छह और 10 साल की दो बहनों के साथ जंगल में हैवानियत, आरोपी फरार

गांव फैजूल्लागंज थाना ठाकुरद्वारा मुरादाबाद निवासी पवन कुमार (24) पुत्र पुरुषोत्तम सिंह गांव हजीरो में काशीपुर निवासी यशवंत सिंह चौहान के पोल्ट्री फार्म पर मजूदरी करता था। वह दिन में ड्यूटी कर शाम को घर लौट जाता था। बुधवार रात यशवंत सिंह ने किसी काम से उसे पोल्ट्री फार्म आने के लिए कहा था। गुरुवार को पोल्ट्री फार्म पर काम करने वाले बब्लू ने पवन के कमरे में उसका खून से सना शव देख पुलिस और परिजनों को खबर दी। कमरे का बाहर से ताला लगा हुआ था।

हल्द्वानी…स्पा सेंटर निशाने पर: एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग व पुलिस टीम की नैतीताल रोड स्थित स्पा सेंटरों पर छापेमारी

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : बंद कमरे का ताला तोड़कर सवा तीन लाख मूल्य से अधिक का सामान चुराने में छत्तीसगढ़ व सिरमौर के तीन युवक गिरफ्तार

खिड़की की साइड की जाली कटी हुई थी। खिड़की खुली हुई थी। पवन के शव के पास ही 315 बोर का तमंचा और बुलेट पड़ी थी। इस मामले में पवन के परिजनों ने पोल्ट्री फार्म स्वामी एवं काम करने वाले दो अन्य लोगों पर पवन की हत्या का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : लारेंस बिश्नोई गैंग ने मांगी यूट्यूबर सौरव जोशी से दो करोड़ की फिरौती!, रकम न देने और पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी

उत्तराखंड…हादसा : हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर उपप्रधान की मौत

सीओ वीर सिंह एवं फॉरेंसिक टीम ने मौके का मुआयना किया। पुलिस ने पोल्ट्री स्वामी समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है। सीओ वीर सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या मामला हत्या का लग रहा है। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *