उत्तराखंड…हत्या : पोल्ट्री फार्म में काम करने वाले युवका की गोली मारकर हत्या

काशीपुर। पोल्ट्री फार्म में काम करने वाले एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक का शव हजीरो गांव स्थित पोल्ट्री फार्म के एक कमरे में बंद मिला। शव के पास ही एक 315 बोर का तमंचा बरामद हुआ है। परिजनों ने पोल्ट्री फार्म स्वामी एवं अन्य कर्मचारियों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने पोल्ट्री स्वामी समेत तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

गांव फैजूल्लागंज थाना ठाकुरद्वारा मुरादाबाद निवासी पवन कुमार (24) पुत्र पुरुषोत्तम सिंह गांव हजीरो में काशीपुर निवासी यशवंत सिंह चौहान के पोल्ट्री फार्म पर मजूदरी करता था। वह दिन में ड्यूटी कर शाम को घर लौट जाता था। बुधवार रात यशवंत सिंह ने किसी काम से उसे पोल्ट्री फार्म आने के लिए कहा था। गुरुवार को पोल्ट्री फार्म पर काम करने वाले बब्लू ने पवन के कमरे में उसका खून से सना शव देख पुलिस और परिजनों को खबर दी। कमरे का बाहर से ताला लगा हुआ था।

हल्द्वानी…स्पा सेंटर निशाने पर: एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग व पुलिस टीम की नैतीताल रोड स्थित स्पा सेंटरों पर छापेमारी

खिड़की की साइड की जाली कटी हुई थी। खिड़की खुली हुई थी। पवन के शव के पास ही 315 बोर का तमंचा और बुलेट पड़ी थी। इस मामले में पवन के परिजनों ने पोल्ट्री फार्म स्वामी एवं काम करने वाले दो अन्य लोगों पर पवन की हत्या का आरोप लगाया है।

उत्तराखंड…हादसा : हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर उपप्रधान की मौत

यह भी पढ़ें 👉  सोलन…जमानत पर छोड़ा तो दोबारा नहीं पहुंचा कोर्ट में, पुलिस ने धर दबोचा लापरवाह कार चालक

सीओ वीर सिंह एवं फॉरेंसिक टीम ने मौके का मुआयना किया। पुलिस ने पोल्ट्री स्वामी समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है। सीओ वीर सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या मामला हत्या का लग रहा है। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी का बड़ा सवाल…तो क्या इस बार भी मानसून में गौला पुल से खतरे से खाली नहीं होगा सफर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *