ब्रेकिंग न्यूज : एसजे मीडिया हाउस का यूट्यूब चैनल हैक, हैकर्स ने किया आर्थिक अपराध का लाइव शो, यू ट्यूब ने चैनल ही बंद कर दिया
हल्द्वानी। एसजे मीडिया हाउस के यू ट्यूब चैनल एसजे टीवी को कल लगभग सवा तीन बजे हैकर्स ने हैक कर दिया। यू ट्यूब के अनुसार हैकर्स ने चैनल पर भारत में प्रतिबंधित गतिविधि को अंजाम दिया। इसके बाद यू ट्यूब ने चैनल को डिलीट कर दिया। आज सुबह जब यू ट्यूब का मेल देखा तो यू ट्यूब से संपर्क करने पर पूरे मामले का खुलासा हुआ। एसजे मीडिया हाउस की ओर से यूट्यूब को चैनल को पुन: चलाने की अपील दाखिल की गई है। जिस पर कुछ दिनों में निर्णय होगा। इसलिए हमारे दर्शकोंं व पाठकों को हो रही परेशानी के लिए हमें खेद है।
इस घटना ने साफ कर दिया है कि हैकर्स की नजर भारत के यू ट्यूब चैनलों पर भी गढ़ी हुई है। दरअसल वे चैनल को हैक करके उसका संचालन कुछ देर के लिए अपने हाथों में ले लेते हैं। और उस पर अपने लाभ के ऐसे कार्यक्रम लाइव या रिकार्डिंग अपलोड कर देते हैं जो भारत में प्रतिबंधित हैं। हमारे चैनल पर भी बिटक्वाईन को लेकर एक कार्यक्रम लाइव किए जाने की सूचना मिली है। यूट्यूब सैटिंग में जाकर पर हमारी मेल भी बदल दी गई है। हम अपने पाठकों व दर्शकों से अपील करते हैं कि वह कार्यक्रम एसजे टीवी का नहीं था इसलिए इस प्रकार के कार्यकम देख कर उस पर धन व्यय न करें।
जल्द ही अपने चैनल पर हम फिर आपके बीच होंगे।