ब्लैक फंगस इन उत्तराखंड : आज मिले 10 नए मरीज, कोई मौत नहीं, 9 ने की सकुशल घर वापसी

देहरादून। महामारी ब्लैक फंगस से हर रोज हो रही मौतों पर आज विराम अवश्य लगा है, लेकिन नए मरीजों के मिलने के क्रम में कोई अंतर नहीं आया है। प्रदेश में आज ब्लैक फंगस के 10 नए मरीज मिले हैं। जबकि 9 रोगियों को महामारी पर विजय प्राप्त करने के बाद घर वापस भेज दिया गया है। रोगियों की संख्या के मामले में एम्स ऋषिकेश सबसे आगे चल रहा है। यहां 275 मरीज भर्ती किए जा चुके हैं इनमें से 48 की मौत हो चुकी है और 23 स्वास्थ्य लाभ के बाद घर जा चुके हैं।
हल्द्वानी ब्रेकिंग : साइबर सेल ने कालाढूंगी के चकलुवा निवासी को आठ लाख की चपत लगने से ऐसे बचाया

देहरादून के ही जॉली ग्रांट स्थित हिमालयन इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस हॉस्पिटल इस मामले में दूसरे स्थान पर है। यहां अब तक 41 मरीज भर्ती किए गए हैं, जिनमें से 10 की मौत हुई है और 7 ने ब्लैक फंगस पर जीत हासिल करके घर वापसी की है। तीसरे नंबर पर कुमाऊं का सबसे बड़ा एसटीएच हॉस्पिटल आता है। जहां आज 2 मरीजों की भर्ती हुई और एक डिस्चार्ज भी हुआ। कुल मिलाकर एसटीएच हल्द्वानी में अब तक 33 मरीज भर्ती किए जा चुके हैं, इनमें से 5 की मौत हुई है और 2 सकुशल घर लौट चुके हैं।
कोरोना ब्रेकिंग : 222 नए केस मिले, 4 ने तोड़ा दम, 481 ने कोरोना से जीती जंग

चौथे स्थान पर देहरादून का श्री महंत इंद्रेश हॉस्पिटल आता है जहां आज एक मरीज भर्ती किया गया। कुल मिलाकर यहां 30 मरीज भर्ती किए जा चुके हैं। जिनमें से तीन की मौत हुई और 11 सकुशल डिस्चार्ज किए गए। पांचवें स्थान पर दून मेडिकल कॉलेज है जहां आज 2 मरीज भर्ती किए गए और कुल मिलाकर यहां अब तक 22 मरीज भर्ती किए जा चुके हैं। मैक्स हॉस्पिटल देहरादून इस मामले में छठे स्थान पर है, जहां कुल 15 मरीज भर्ती किए जा चुके हैं जिनमें से दो की मौत हुई है और 9 सकुशल डिस्चार्ज कर दिए गए।
ब्रेकिंग उत्तराखंड: पुलिस दरोगाओं और सिपाहियों के स्थानांतरण को विधायक के लेटर मामले की जांच करेंगे आईजी कुमाऊं, प्रकरण सत्य मिला तो कर्मियों पर गाज गिरनी तय

देखिए बाकी चिकित्सालयों का हाल

यह भी पढ़ें 👉  अयोध्या: पांच मई को भव्य रोड शो करेंगे पीएम मोदी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *