नाम वापसी : गढ़वाल से 13 और अल्मोड़ा से 8 प्रत्याशी मैदान में

पौड़ी। गढ़वाल लोकसभा सीट के लिए गुरुवार को नामांकन पत्रों की जांच की गई। जिसमें सभी प्रत्याशियों के नामांकन सही पाए गए। इस सीट पर कुल 13 नामांकन पत्र दाखिल हुए थे, इनमें से किसी भी प्रत्याशी का नामांकन निरस्त नहीं हुआ है। अब 30 मार्च को नाम वापसी होगी।

इसके बाद गढ़वाल लोस सीट पर प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी हो जाएगी। लोकसभा की गढ़वाल सीट पर भाजपा के अनिल बलूनी, कांग्रेस से गणेश गोदियाल, बसपा से धीर सिंह बिष्ट, यूकेडी से आशुतोष नेगी, अखिल भारतीय परिवार पार्टी से अर्जुन सिंह, सैनिक समाज पार्टी से डॉ. मुकेश चंद्र पंत, सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) से रेशमा, उत्तराखंड समानता पार्टी से विनोद कुमार शर्मा, बहुजन मुक्ति पार्टी से श्याम लाल, पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) से सुरेशी देवी सहित निर्दलीय प्रत्याशी दीपेंद्र सिंह नेगी, मुकेश प्रकाश और सोनू कुमार ने नामांकन किया है।

अल्मोड़ा सीट पर आठ उम्मीदवार मैदान में
अल्मोड़ा। उप जिला मजिस्ट्रेट, सहायक रिटर्निंग अधिकारी अल्मोड़ा, जयवर्धन शर्मा ने बताया कि अल्मोड़ा – पिथौरागढ़ लोकसभा क्षेत्र से लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 हेतु कुल 8 उम्मीदवारों ने नामांकन प्रपत्र दाखिल किया। गुरुवार को सभी प्रत्याशियों के नामांकन प्रपत्रों की संवीक्षा की गई।

संवीक्षा के दौरान उत्तराखंड क्रांति दल के उम्मीदवार अर्जुन कुमार देव द्वारा निर्धारित प्रपत्र नहीं भरा गया, जिसके कारण उनकी पार्टी से उम्मीदवारी अस्वीकार करते हुए उनके नामांकन को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में स्वीकार किया गया है। अन्य सभी उम्मीदवारों के नामांकन दाखिल को स्वीकार किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  घर के आगे पड़ा मिला निजी कर्मचारी का शव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *