राजनीति…कांग्रेस में फिर उठी बदलाव की मांग, क्या आज होने वाली बैठक में होगा कोई बड़ा ऐलान

नई दिल्ली। उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, पंजाब, मणिपुर और गोवा में कांग्रेस के पूरी तरह से विध्वंस के बाद एक बार फिर पार्टी के भीतर से नेतृत्व परिवर्तन की आवाजें उठ रही हैं। बीते गुरुवार चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद से कांग्रेस नेताओं की ओर से पार्टी नेतृत्व में बदलाव की मांग करने वाले ट्वीट किए जा रहे हैं। हालांकि कांग्रेसी नेताओं का एक बड़ा वर्ग ऐसा भी है जो गांधी परिवार के बिना कांग्रेस के अस्तित्व को स्वीकार भी नहीं कर पा रहा है।


कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेता शशि थरूर ने ट्वीट करके लिखा है कि अगर सफल होना है तो बदलाव से बचा नहीं जा सकता। इसके साथ ही जी-23 कहे जाने वाले कांग्रेस नेताओं के बीच नेतृत्व में बदलाव को लेकर विचार-विमर्श जारी है।

सितारगंज…हादसा : बेटी के साथ अपनी ससुराल जा रहे व्यक्ति की बाइक से हुआ हादसा,एक की मौत, चोरगलिया निवासी दो व्यक्तियों समेत तीन घायल


पिछले कुछ घंटों से कांग्रेसके राजनैतिक गलियारों की दीवारों से यह खबर बार—बार टकरा कर वापस लौट रही है। कि कांग्रेस के नेतृत्व में बदलाव हो सकता है।
कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा है कि “गांधी परिवार के बिना कांग्रेस पार्टी एकजुट नहीं रह सकती।”

ब्रेकिंग न्यूज…इस विधायक ने भीड़ पर चढ़ा दी कार, पुलिसकर्मी, पत्रकारों समेत 22 लोग घायल

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: विकराल होती जंगलों की आग ने बढ़ाई चिंता


इसी बीच समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी है कि सोनिया गांधी रविवार शाम 4 बजे होने जा रही कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक की अध्यक्षता करने वाली हैं। इसके साथ ही कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से सोनिया, प्रियंका और राहुल गांधी के इस्तीफ़े के कयास लगाए जा रहे थे। हालांकि कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने इन अटकलों को ख़ारिज़ किया है और कहा है कि ये ख़बर पूरी तरह से अनुचित, शरारतपूर्ण और ग़लत है।

यह भी पढ़ें 👉  बाबा रामदेव की नई मुश्किल : पेनल्टी क्यों न लगाएं, अब जीएसटी ने भेजा 27 करोड़ का नोटिस

उत्तराखंड…देहरादून : इस डिपार्टमेंटल स्टोर में लगी भीषण आग


बीबीसी ने भी खबर दी है कि माना जा रहा है कि रविवार को होने वाली रही बैठक में जी-23 के नेता अपनी बात रख सकते हैं। ये वही नेता हैं जिन्होंने केरल, असम और पश्चिम बंगाल के नतीजों के बाद पार्टी में सुधार का सुझाव दिया था लेकिन उस मोर्चे पर ज़्यादा कुछ नहीं हो सका।
जी-23 के नेता संगठनात्मक बदलाव की मांग कर रहे हैं, इन नेताओं ने शुक्रवार को गुलाम नबी आज़ाद के घर पर मुलाक़ात की है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : युवक की संदिग्ध हालात में मौत

नालागढ़…राजनीति : भाजपा नेता चंदेल ने एसडीएम पर लगाया धक्के देकर कार्यालय से निकालने का आरोप, बोले— कार्रवाई न हुई तो भाजपा छोड़ देंगे


गुलाम नबी आज़ाद और आनंद शर्मा जी-23 ग्रुप के ऐसे नेता हैं जो कांग्रेस कार्यसमिति के भी सदस्य हैं। इस ग्रुप ने शुक्रवार की बैठक में पार्टी की हार पर हैरानी जताई।
पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि बैठक में कांग्रेस को फिर से पटरी पर लाने के लिए ज़रूरी कदमों पर चर्चा की गई। सूत्रों का कहना है कि बैठक में कांग्रेस नेतृत्व की ओर से पार्टी के सुधार को लेकर ज़रूरी कदम नहीं उठाए जाने पर भी निराशा जताई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *