हल्द्वानी…मुझे मेरी बीवी से बचाओ: हल्द्वानी कोतवाली और मुखानी पुलिस की शरण पहुंचे पत्नियों से पीड़ित 2 पति, बीवियों पर केस दर्ज

हल्द्वानी। अपनी अपनी बीवियों से दुखी दो पति पुलिस की शरण में पहुंचे हैं। इनमें से एक ने हल्द्वानी कोतवाली में अपने उत्पीड़न की तहरीर दर्ज कराई है तो दूसरे ने मुखानी थाने में अपनी राम कहानी पुलिस के सामने बयान की है। पुलिस ने दोनों मामलों में मुकदमा दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।


पहला मामला कोतवाली हल्द्वानी क्षेत्र का है। इस मामले में तहरीर देते हुए लाईन नंबर 12 आजाद नगर निवासी नाजिम अहमद ने कहा है कि उसका 30 जनवरी 2021 को हुआ था। विवाह बिना दहेज के हुआ था। विवाह के लगभग 3 माह बाद से पत्नी ने उस पर पर मेरे माता-पिता व छोटे भाई को छोड़कर घर से अलग रहने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। अपनी जिद को मनवाने के लिए आए दिन दहेज व तीन तलाक के मुकदमे में फंसाने तथा आत्महत्या करने की धमकियां देने लगी।


यही नहीं महिला ने वनभूलपुरा पुलिस थाने में उसके खिलाफ झूठी रिपोर्ट भी दर्ज करा दी। पुलिस थाने से यह मामला महिला समाधान केंद्र में पहुंच गया। 18 जुलाई 2022 को काउंसलिंग के दौरान ही महिला समधान केंद्र में ही अधिकारियों के सामने अचानक पत्नी ने उसके साथ हाथापाई कर शुरू कर दी।

आरोप है कि काउंसलिग के पश्चात महिला समाधान केन्द्र के कक्ष से निकलते समय पीड़ित के ससुर और उसके भाईयों ने उसे जान से मारने की धमकियां दी। उनकी काउंसलिंग भी समाप्त हो चुकी हैं और निर्णय हुआ कि दोनो पक्ष संभ्रान्त व्यक्तियों की मौजूदगी में पंचायत करेंगे, लेकिन उसके प्रयास करने के बावजूद ससुराल पक्ष इसके लिए तैयार नहीं है। नाजिम की शिकायत पर पुलिस ने उसकी पत्नी, ससुर और दो सालों के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद छानबीन शुरू कर दी है।


दूसरा मामला मुखानी थाना क्षेत्र के कटघरिया निवासी पीड़ित पति की ओर से दर्ज कराया गया है। इस मामले की तहरीर देते हुए पीड़ित नवीन सनवाल ने कहा है कि वह अपनी दो 15 व 11 साल की दो पुत्रियों के साथ अपने घर पर रहता है। उसकी पत्नी 5-6 सालों से कहां रहती है। उसे पता नहीं। जब भी वह घर आती है तो उसके व व दोनों बच्चों के साथ मार-पीट कर जान से मारने की धमकी देती है।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : पंजाब के चोर गिरोह के दो सदस्य हड्डी व ग्रेवी गिरफ्तार, सोलन, बद्दी और कांगड़ा के देहरा में भी की थी चोरियां

नवीन का आरोप है कि उसकी पत्नी उस पर घर की सारी प्रापर्टी अपने नाम कराने का का दवाब बनाती है। वर्ना उसे गुंडों से उठवा कर मरवाने की धमकियां देती है। उसका कहना है कि जब भी पत्नी उसके घर आती है उसे बच्चों के साथ कहीं और शरण लेनी पड़ती है। जिससे दोनों बच्चों की पढाई व भविष्य खराब होने के कगार पर पहुंच गया है। उसकी शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज करके मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल को हराकर उत्तरकाशी और यूएस नगर ने जीती टेनिस बाल क्रिकेट की अंडर -17 अंडर- 14 प्रतियोगिता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *