राष्ट्रीय…कोरोना की दस्तक : देशभर में मिले 3377 नए मामले, साठ कोरोना सं​क्रमितों ने दम भी तोड़ा

नई दिल्ली। पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस (Coronavirus) के कुल 3377 नए मामले सामने आने से साफ हो गया है कि कोरोना की चौथी लहर ने देश में दस्तक दे दी है। अज मिले नए केस कल के मुकाबले 2.2 फीसदी ज़्यादा है। इसके साथ ही देश में कुल कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 4 करोड़ 30 लाख, 72 हजार 176 हो गई है। पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 60 लोगों की कोविड से मौत भी हुई है। अबतक देश में कोविड से कुल 5 लाख 23 हजार 753 लोगों की मौत हो चुकी है।

अयोध्या…ब्रेकिंग : धर्मनगरी को दंगों से झुलसाने की साजिश का पर्दाफाश, हिंदु युवकों ने पहनी जालीदार टोपी और मांस के टुकड़े व आपत्तिजनक पर्चे बांटे, 7 गिरफ्तार


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में फिलहाल कुल एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 17 हजार के पार हो गई है। फिलहाल देशभर में 17,801 एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं। एक्टिव केस कुल संक्रमण का 0.04 फीसदी हो गया है। देश में फिलहाल रिकवरी रेट 98.74 फीसदी दर्ज की गई है।

उत्तराखंड…सूबे के कई स्कूलों में भोजनमाताओं की जगह कोई और बना रहा मिड-डे-मील, विभाग ने बैठाई जांच


पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 2,496 मरीज ठीक हुए हैं। अब तक देशभर में कुल 4 करोड़, 25 लाख, 30 हजार, 622 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बिलासपुर न्यूज : कहलुर एडवेंचर वाटर एंड एरो एलाइड स्पोर्ट्स सोसाइटी ने किया कार्यकारणी विस्तार

काम की बात… रसोई पर गिरी महंगाई की मार, इन 5 उपायों से बचेगी रसोई गैस


देश में डेली पॉजिटिविटी रेट अब बढ़कर 0.71 फीसदी पर आ गई है। वीकली पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर अब 0.63 फीसदी हो गई हैै। अब तक देश में कुल 83.69 करोड़ सैंपल की टेस्टिंग हो चुकी है। पिछले 24 घंटों के अंदर 4,73,635 सैंपल की जांच की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  बिलासपुर क्रिकेट संघ द्वारा क्रिकेट अकैडमी के ट्रायल संपन्न, कुल 80 खिलाड़ियों का किया गया चयन

काम की बात… मैट्रेस खरीदते समय रखें इन 5 बातों का ध्यान, मिलेगी आरामदायक नींद


मंत्रालय के मुताबिक, राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देशभर में कुल 188.65 करोड़ वैक्सीन की खुराक लोगों को दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटों में देशभर में वैक्सीन की कुल 22,80,743 खुराक लोगों को दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : लॉर्ड महावीर ग्रुप की प्रबंधक आशिमा जैन बनीं सोलन स्विमिंग एसोसिएशन की जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *