हल्द्वानी…नौकरी के नाम युवक से ठग लिए 45 हजार रुपये
हल्द्वानी। शहर कोतवाली क्षेत्र में एक युवक से नौकरी के नाम पर ठगी कर ली गई। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंपकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच भोटिया पड़ाव चौकी प्रभारी को सौंप दी है।
पीड़ित नंद किशोर की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर में कहा गया है कि 16 सितम्बर को उन्हें एशिया नेट कंपनी की ओर से फोन आया। फोन करने वाले ने बताया कि वह उन्हें 17 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय पर जॉब दे रहे हैं।
इसके लिए उन्हें 360 पन्नों के प्रोजेक्ट को भरकर 324 सही फार्म उपलब्ध कराने होंगे। उन्होंने बताया कि कंपनी की ओर से चार दिन बाद फोन आया कि 317 फार्म सही हैं, जबकि सात फार्म में गलतियां हैं।
इनको सुधारने के लिए 19 हजार रुपये जमा करने के पश्चात दस मिनट का समय दिया जाएगा। इस पर उन्होंने बताए नंबर पर धनराशि डालकर फार्म भरकर भेज दिए। कुछ समय बाद फोन करने वाले ने बताया कि आपका क्रेडिट स्कोर 7.6 के बजाए 7.1 ही है।
कंपनी की डिमांड पर यहां भी उन्होंने 25 हजार रुपये उनके खाते में डाल दिए। इसके बाद कंपनी ने टालमटोल करना शुरू किया तो उन्हें अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ। पीड़ित ने कोतवाली में शिकायती पत्र देते हुए कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।