कोरोना…उत्तराखंड में कोरोना के 50 नए केस,बागेश्वर में भी मिला एक केस, नैनीताल में सात मरीज मिले
देहरादून। उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 50 नए मरीज मिले हैं, जबकि 36 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। वहीं, एक्टिव केस की संख्या 328 पहुंच गई है।
पिछले 24 घंटे में एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है। प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 3.62% है। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, एक जनवरी 2022 से लेकर अभी तक प्रदेश में 93,884 मामले सामने आ चुके हैं।
जिसमें से 89,946 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 95.81% है। वहीं, इस साल अब तक 278 मरीजों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे में देहरादून में 33 कोरोना केस मिले हैं।
वहीं, बागेश्वर में 1, चमोली में 2, हरिद्वार में 2, नैनीताल में 7, पौड़ी में 2, उधम सिंह नगर में 2 और उत्तरकाशी में एक नया कोरोना संक्रमित मिला है। राजधानी देहरादून में कोरोना के एक्टिव 204 मरीज हैं, जबकि अल्मोड़ा और रुद्रप्रयाग कोरोना फ्री हो चुका है।
सितारगंज… अनिलदीप की उन्नतिशील खेती की तारीफ सुनकर खिंचे चले आये डीएम, लिया काले चावल की खीर और पीले तरबूज का स्वाद