बागेश्वर…पुलिस आरक्षी की दक्षता परीक्षा में 63 अभ्यर्थी असफल

बागेश्वर। अल्मोड़ा पुलिस लाइन में उत्तराखंड पुलिस की पुरुष और महिला आरक्षी पदों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा जारी है। रविवार को 265 अभ्यर्थियों ने शारीरिक दक्षता परीक्षा में हिस्सा लिया, जिसमें 202 अभ्यर्थी पास हुए, जबकि 63 असफल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा न्यूज : तोली में अंबा पेन्ट्स एण्ड वार्निंश उद्योग में लगी आग, दमकल विभाग को करनी पड़ी भारी मशक्कत


भर्ती प्रक्रिया में शारीरिक दक्षता से पहले सभी अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच की गई। जिसके बाद अभ्यर्थियों की दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद और बॉल थ्रो संपन्न कराई गई। देर शाम लोअर माल रोड सिमकनी से नॉर्मल फील्ड डायट संस्थान तक तीन किमी की दौड़ कराई गई।

सुप्रभात…आज का पंचांग, बेरोजगारों के लिए जानकारी, जानें किसकी पूजा करनी चाहिए और आचार्य पंकज पैन्यूली बता रहे आज का राशिफल

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : पकड़ा गया यू ट्यूबर सौरव जोशी से फिरौती मांगने वाला 19 वर्षीय युवक

एसएसपी प्रदीप कुमार राय भर्ती स्थल पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। यहां भर्ती संपन्न कराने में सीओ यातायात ओशीन जोशी, सीओ तपेश कुमार, एसआई श्वेता नेगी समेत अन्य पुलिस अधिकारियों ने सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *