किन्नाैर के निगुलसरी में 70 मीटर सड़क धंसी, वाहनों की आवाजाही ठप
किन्नाैर। हिमाचल प्रदेश के किन्नाैर जिले में निगुलसरी में भूस्खलन वाले क्षेत्र में भवानगर की ओर 70 मीटर सड़क बुरी तरह धंस गई है। इससे नेशनल हाईवे-5 पर वाहनों की आवाजाही फिर से ठप हो गई है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र में करीब तीन मीटर चौड़ी सड़क पूरी तरह धंस गई है। ऐसे में अब पहाड़ को खोदकर पूरी सड़क को अंदर की ओर से दोबारा बनाया जाएगा।
आज देर शाम तक सड़क को फिर से खोलने की कोशिश है। नेशनल हाईवे फिर से बंद होने के कारण हजारों लोगों की मुश्किलें फिर से बढ़ गई हैं। सबसे ज्यादा परेशानी किसान-बागवानों को हो रही है, जिनकी कीमती फसलें गाड़ियों में है और आगे जाने का रास्ता बंद है। किन्नाैर का अन्य भागों से संपर्क कट गया है।