हादसा अपडेट : पूर्वी सिक्किम में हुए हादसे में रामनगर और ताड़ीखेत के 2 जवान शहीद
रामनगर। पूर्वी सिक्किम में बुधवार को सेना के जवानों को ले जा रहे ट्रक के खाई में गिरने से कुमाऊं के दो जवान शहीद हुए हैं। इनमें से एक रानीखेत के नजदीक ताड़ीखेत का है तो दूसरा नैनीताल जिले के रामनगर का। रामनगर के हादसे में शहीद जवान का नाम हिमांशु नेगी और ताड़ीखेत के जवान का नाम बृजेश रौतेला बताया जा रहा है।
ब्रेकिंग कुमाऊं : युवक की घर पर हुई मौत, हो रहा था अंतिम संस्कार, तभी दोस्तों ने कर दिया पुलिस को फोन और फिर…
समाचार एजेंसी ने रिपोर्ट किया है कि दुर्घटना गंगटोक को सोमगो झील और भारत-चीन सीमा के पास नाथु ला से जोड़ने वाली न्यू जवाहलाल नेहरू रोड पर हुई। दुर्घटनाग्रस्त ट्रक में कुमाऊं रेजिमेंट के छह जवान सवार होकर गंगटोक की ओर जा रहे थे तभी चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और यह 600 फुट गहरी खाई में जा गिरा।
सबसे पहले सत्यमेव जयते.कॉम ने ही दी थी हादसे की जानकारी
ब्रेकिंग न्यूज : सिक्किम में कुमाऊं रेजीमेंट की गाड़ी खाई में गिरी, तीन जवानों की मौत, तीन घायल
दुर्घटना में चालक और दो अन्य जवानों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। आदसे के बाद सेना, बीआरओ, पुलिस और स्थानीय लोगों ने इस दुर्गम क्षेत्र में खराब मौसम के बीच बचाव अभियान चलाया और तीन घायल सैनिकों को गंगटोक के सेना अस्पताल में भर्ती कराया है। यहां से उन्हें पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में इलाज के लिए भेजा गया है।
आप अब हमारे साथ लगातार बने रह सकते हैं। नीचे दिए गए व्हाट्सअप लिंकों में से किसी को भी क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करें अपने मित्रों को भी यह लिंक शेयर करें। फिर आपको मिलेगी लगातार आपके फोन पर सत्यमेव जयते.काम की खबरें
sj media haouse
sj media house 1
Sj media himachal
Sj media house 20