ब्रेकिंग कुमाऊं : युवक की घर पर हुई मौत, हो रहा था अंतिम संस्कार, तभी दोस्तों ने कर दिया पुलिस को फोन और फिर…

काशीपुर। उधमसिंह नगर के काशीपुर के क्षत्रियनगर में मोहल्ले के एक युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। इसके बाद परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए शमशानघाट ले गए लेकिन इसीबीच युवक के दोस्तों ने पुलिस को फोन करके जानाकारी दी कि युवक की मौत स्वाभाविक नहीं है उसकी हत्या की गई है। इस फोन को सुनकर पुलिस तुरंत एक्शन में आई और शमशानघाट जा पहुंची जहां युवक के अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में ले लिया और उसका पंचनामा करके उसे पीएम के लिए मोर्चरी भेज दिया।
दरअसल, काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र के क्षत्रियनगर निवासी 30 वर्षीय सचिन चौहान की मंगलवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में अपने घर पर ही मौत हो गई। सुबह उसका भाई नितिन व अन्य परिजन उसका अंतिम संस्कार करने के लिए शव को लेकर श्मशानघाट पहुंचे। इस बीच मृतक के कुछ दोस्तों ने पुलिस को फोन करके सूचना दी कि सचिन की मौत स्वाभाविक नहीं लग रही । उन्हें अंदेशा है कि उसकी हत्या कर दी गई है। दोस्तों ने पुलिस को बताया कि उसे एक अरसे से घर में प्रताड़नाएं दी जा रही थी। एक महिला ने तो उसकी पिटई भी कर दी थी। इसके बाद वह अवसाद में चला गया था। अब जब सचिन की मौत हो चुकी है तो उसके परिजन पुलिस को बिना बताए उसका अंतिम संस्कार करने पर उतारू हैं। मृतक का पोस्टमार्टम कराया जाना अतिआवश्यक है।

आप अब हमारे साथ लगातार बने रह सकते हैं। नीचे दिए गए व्हाट्सअप लिंकों में से किसी को भी क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करें अपने मित्रों को भी यह लिंक शेयर करें। फिर आपको मिलेगी लगातार आपके फोन पर सत्यमेव जयते.काम की खबरें
sj media haouse sj media house 1

Sj media himachal Sj media house 20


इसके बाद कुंडा थाना पुलिस ने शमशानघाट पहुंच जा धमकी और शव को कब्जे में ले लिया। कुछ ही देर में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। दोस्तों से बातचीत के बाद कहानी कुछ यूं उभर कर आई कि सचिन की शादी नहीं हुई थी। जबकि उसके छोट भाई ने लव मैरिज की थी। वह अपने भाई के साथ क्षत्रियनगर में रहता था। सचिन कुछ महीनों पहले तक क्षत्रियनगर मोहल्ले में ही इलेक्ट्रीकल की दुकान चलाता था।
लेकिन लॉकडाउन और मानसिक परेशानियों के चलते उसने अपनी दुकान बंद कर दी थी। कुछ समय पहले परिवार की एक महिला ने उसे पीटा भी था, इसके बाद सचिन गुमसुम रहने लगा था।दोस्तों को शक था कि अगर मामला हत्या का नहीं भी है तो उसे आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया गया है। कुंडा थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले में आगे की कार्रावाई की बात की कह रही है।

यह भी पढ़ें 👉  अर्की ब्रेकिंग …दाड़लाघाट के मांगू गांव में चाय की दुकान में बिक रही थी देसी शराब, 22 पेटियों में रखी 258 बोतलें बरामद, दुकानदार गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *