बागेश्वर ब्रेकिंग : विक्षिप्त युवक ने खड़ा डंपर किया स्टार्ट, दो स्कूटी ठोकीं
बागेश्वर। कोतवाली के अंतर्गत तहसील रोड में सोमवार की दोपहर उस समय अफरा तफरी मच गई जब विक्षिप्त युवक ने खड़े डंपर को स्टार्ट कर दिया। डंपर के चपेट में दो स्कूटी आ गई। सौभाग्य से ट्रक रूक गया अन्यथा बढ़ा हादसा हो सकता था।
जो काम त्रिवेंद्र और तीरथ न कर सके, धामी ने एक ही दिन में कर दिया
देहरादून न्यूज : धामी कैबिनेट की पहली बैठक, 6 संकल्प, 7 फैसले, अतिथि शिक्षकों का वेतन बड़ा, और भी बहुत कुछ
सोमवार की दोपहर एक विक्षिप्त युवक तहसील रोड की ओर निकला। यहां टीवीएस शो रूम के समीप उसे एक डंपर संख्या यूके 04सी बी 1855 खड़ा था। युवक ने दरवाजा खोला तथा चालक की सीट में जा बैठा। कुछ देर बाद उसे चाबी डंपर में ही मिल गई तो उसने डंपर स्टार्ट कर दिया। जिससे डंपर कुछ आगे तक गया तथा दो स्कूटी उसके चपेट में आ गई।
ब्रेकिंग उत्तराखंड : धामी ने पहले ही दिन दिखाए तेवर, मुख्य सचिव बने डा. एसएस संधू
उस वक्त डंपर चालक डंपर में चाबी रखकर कहीं गया था। इस घटना से वहां पर अफरा तफरी मच गई आसपास के युवकों ने किसी तरह से डंपर से विक्षिप्त युवक को किसी तरह से बाहर निकाला। बताया गया कि इससे पूर्व यह विक्षिप्त युवक तहसील परिसर में गया तथा वहां सूचना विभाग के एक कर्मचारी का टिफिन लेकर भाग निकला था। इधर नगर में विक्षिप्त युवकों के घूमने से लोगों में भय व्याप्त है। स्थानीय जनता ने नगर में धूम रहे विक्षिप्तों से निजात दिलाने की मांग की है।
जख्मी दिल: धामी बने उत्तराखंड के सीएम देखें किस पर क्या गुजरी