ब्लैक फंगस इन उत्तराखंड : प्रदेश के चिकित्सालयों में मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 101, दो नए मरीज भी आए सामने, चार की घर वापसी

देहरादून। पोस्ट कोविड डिजीज ब्लैक फंगस भी उत्तराखंड व आसपास के प्रदेशों के लिए कम घातक नहीं रही। आज एम्स ऋषिकेश में एक मरीज की मौत के साथ उत्तराखंड के चिकित्सालयों में ब्लैक फंगस से मरने वालों के आंकड़े ने 101 की संख्या छू ली। आज एम्स में दो नए ब्लैक फंगस के संक्रमित भी पहुंचे। अब तक उत्तराखंड के चिकित्सालयों में इस महामारी के 509 मरीज पहुंच चुके हैं। इनमें से 247 लोग प्रदेश से बाहर के हैं। इसी प्रकार इस महामारी से मरने वाले 101 में से 42 लोग बाहरी प्रदेशों से हैं। अब तक 110 लोगों को उपचार के बाद सकुशल घर भेजा जा चुका है। आज दो नए मरीज चिकित्सालय पहुंचे। दोनों एम्स ऋषिकेश में भर्ती किए गए। इसी चिकित्सालय से आज चार मरीजों को उपचार के बाद घर भी भेजा गया।
देखें ब्लैक फंगस का पूरा विवरण…

ब्रेकिंग रूद्रपुर : वीडियो / अनियंत्रित ट्राले ने बीच सड़क पर बिखेर दीं बाईक सवार दो युवकों की लाशें

जख्मी दिल: धामी बने उत्तराखंड के सीएम देखें किस पर क्या गुजरी

यह भी पढ़ें 👉  अच्छा कदम : यूपी, उत्तराखंड में लॉकडाउन उल्लघंन करने के केस वापस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *