ब्रेकिंग यूपी: लखनऊ के काकोरी से दो आतंकी गिरफ्तार, पांच फरार,एटीएस कमांडो तैनात, भारी मात्रा में गोला बारूद, कुकर बम, टाइमर बम आदि बरामद

लखनऊ। यहां के काकोरी थाना क्षेत्र के दुबग्गा इलाके में UP ATS करीब 7 घंटे से सर्च ऑपरेशन जारी है। एटीएस को गैराज में अलकायदा के आतंकी छिपे होने की गुप्त सूचना मिली थी। एटीएस की टीम में कमांडो भी शामिल हैं। अभी तक एटीएस ने दो आतंकियों पकड़ लिया ​है। उनके पांच साथी फरार हो गए हैं। गांव के तीन घरों को कमांडो खंगाल रहे हैं। एटीएस सूत्रों के मुताबिक अब तक इन घरों से भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद होने की भी सूचना है। इनमें कुकर और टाइमर बम भी शामिल है।

हल्द्वानी एक्सक्लूसिव : गुस्साई एएनएम का व्हाट्सअप पर इस्तीफा, मचा हड़कंप, अधिकारियों ने फोन पर मनाया

आज सुबह से एटीएस की कार्रावाई लगाातार जारी है। ATS ने आसपास के आधा किमी के दायरे में आने वाले तमाम घरों को खाली करवा दिया है। ताकि आतंकी किसी नागरिक की आड़ न ले सकें। स्थानीय पुलिस भी मौके पर है।

ATS अफसरों के मुताबिक भारी मात्रा में बम बनाने के सामान मिले हैं। बम निरोधक दस्ता भी मौके पर बुलाया गया है। बताया जाता है कि आतंकी कई शहरों में सीरियल ब्लास्ट के फिराक में थे। कुछ बड़े नेता भी इनके निशाने पर थे।
बागेश्वर ब्रेकिंग : कपकोट के सुमगढ़ ऐठाण में बारिश से मकान ढहा, तीन लोगों के दबने की खबर, रेस्क्यू आपरेशन जारी

पकड़े गए दो आतंकियों के 5 साथियों के ऑपरेशन से पहले भागने की सूचना है। इसके साथ ही लखनऊ से सटे अन्य जिलों में भी अलर्ट जारी किया गया है। रायबरेली, सीतापुर, बाराबंकी बॉर्डर पर चेकिंग बढ़ा दी गई है। ATS की टीम इस ऑपरेशन के लिए बीते एक सप्ताह से काम कर रही थी।


कुछ दिन पहले जम्मू में हुए एक ब्लास्ट में लखनऊ में छिपे आतंकियों की जानकारी मिली थी। सूटकेस में पकड़े गए बम भरे जा रहे हैं। काफी मात्रा में विस्फोटक मिला है। अकेले शाहिद के मकान से 4 काले सूटकेस में गोला-बारूद भरे गए हैं।
अल्मोड़ा ब्रेकिंग : सल्ट में रामगंगा नदी में बहे मुरादाबाद निवासी पिता —पुत्र, परिवार के साथ आए थे रामगंगा स्नान को, तलाश जारी

पकड़े गए आतंकी शाहिद के मकान से 2 प्रेशर कुकर बम, टाइम बम बनाने में इस्तेमाल होने वाले 7 किलो विस्फोटक और उससे जुड़े प्रोडक्ट बरामद हुए हैं। इसके साथ ही मकान से IED एक्सप्लोसिव बरामद किया गया है। प्रेशर कुकर के जरिए टाइमर डिवाइस से विस्फोट का साजिश बताई जा रही है।
घर के अंदर लगी एक जाली भी काटी है, क्योंकि दरवाजा खुल नहीं रहा था। उसमें भी विस्फोटक सामान बताया जा रहा है। आतंकियों के घरों को कमांडो ने चारों ओर से घेर रखा है। परिवार वालों से भी हो पूछताछ की जा रही है।
एसजेवीएन : एसजेवीएन अध्यक्ष और अधिक जल विद्युत परियोजनाओं के लिए
नेपाल के प्रधानमंत्री से मिले


ATS ने जिन आतंकियों को पकड़ा है, उनके नाम शाहिद और वसीम। जबकि रियाज और सिराज के घरों में तलाशी चल रही है। सभी से पूछताछ भी हो रही है। शाहिद के मकान को सीज किया गया है। कमांडो घर के अंदर हैं। तीनों के घर सटे हुए हैं। वहीं, लखनऊ के मडियांव से भी एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है।
पहले आतंकी का नाम शाहिद उर्फ गुड्डू बताया जा रहा है, जो उन्नाव का रहने वाला है। उसी के घर में दूसरा आतंकी भी छिपा हुआ था। दोनों ट्रेनिंग प्राप्त आतंकी हैं। घर में काफी गोला-बारूद होने की भी सूचना है। ATS की टीम उन्नाव भी रवाना हो गई है।

आप अब हमारे साथ लगातार बने रह सकते हैं। नीचे दिए गए व्हाट्सअप लिंकों में से किसी को भी क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करें अपने मित्रों को भी यह लिंक शेयर करें। फिर आपको मिलेगी लगातार आपके फोन पर सत्यमेव जयते.काम की खबरें
sj media haouse sj media house 1

Sj media himachal Sj media house 20

यह भी पढ़ें 👉  गैंगरेप पीड़िता ने दी चेतावनी, इंसाफ नहीं मिला तो दे दूंगी जान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *