भीमताल न्यूज : यूकेडी 12 अगस्त को करेगी जिला मुख्यालय पर भू कानून व मूल निवास मुद्दे पर धरना- प्रदर्शन

भीमताल। उत्तराखंड क्रांति दल की भीमताल इकाई द्वारा रामलीला मैदान मल्लीताल में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता यूकेडी के वरिष्ठ नेता दिनेश भट्ट ने की। इस अवसर पर उपरांत की नीतियों से प्रभावित होकर दो दर्जन लोगों द्वारा पार्टी की सदस्यता हासिल करने का दावा भी किया गया है।


सम्मेलन को संबोधित करते हुए यूकेडी के पूर्व विधायक डा. नारायण सिंह जंतवाल ने कहा के उक्रांद ने सदैव उत्तराखंड के मुद्दों को मजबूती के साथ राजनीतिक पटल पर उठाया है। उत्तराखंड राज्य में राष्ट्रीय पार्टियां राज्य हितों से जुड़े मुद्दों की अनदेखी करती रही हैं, उनके विपरीत यूकेडी ने राज्य निर्माण के लिए लगातार संघर्ष किया है।

अब राष्ट्रीय दलों की जनविरोधी नीतियों, रोजगार, भू कानून, जल— जंगल— जमीन के मुद्दे, पलायन, स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा, राजधानी, परिसीमन व स्थाई मूल निवास के विषयों को लेकर जनता के बीच यूकेडी के कार्यकर्ता व नेता जाएंगे। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड जैसे छोटे राज्य में सही नियोजन नीतियों का क्रियान्वयन न होना दुखद है। उन्होंने कहा कि पूर्ण बहुमत प्राप्त होने के बाद भी प्रदेश में राजनैतिक उथल-पुथल से देश में अच्छा संकेत नहीं गया है। उक्रांद राज निर्माण के लिए शहीद हुए क्रांतिकारियों के सपने का राज्य बनाने के लिए लगातार संघर्ष करता रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : लारेंस बिश्नोई गैंग ने मांगी यूट्यूबर सौरव जोशी से दो करोड़ की फिरौती!, रकम न देने और पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी

बागेश्वर ब्रेकिंग : देखिए मौके की तस्वीरें / पुलिस के साथ एसओजी भी जुटी शिकार पर गए दोनों युवकों से पूछताछ में,सीओ ने किया मौका मुआयना, मृतक का बागेश्वर में पोस्टमार्टम

यह भी पढ़ें 👉  कंगना उवाच : योगी आदित्यनाथ का नारा बंटोगे तो कटोगे एकता का आहृवान

सम्मेलन को वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरीश अधिकारी, भुवन जोशी, हिमांशु शर्मा, नारायण दत्त तिवारी, दिनेश नौटियाल, आर एस राणा, प्रेम कल्याण, दीवान सिंह खत्री, और उक्रांद के जिला अध्यक्ष दिनेश भट्ट ने भी संबोधित किया। निर्णय लिया गया कि 12 अगस्त को जिला मुख्यालय पर भू कानून व मूल निवास के मुद्दों को लेकर यूकेडी के कार्यकर्ताओं द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *