कभी खुशी- कभी गम : अंतिम मुकाम पर ठिठक कर रह गई है रोडवेज की प्रस्तावित हल्द्वानी -शिमला बस सेवा, एक बस का इंतजाम नहीं हो पा रहा
हल्द्वानी। हल्द्वानी से हिमाचल के शिमला के लिए शुरू होने वाली रोडवेज बस सेवा के कदम अंतिम मुकाम पर आकर ठिठक गए हैं। दरअसल हल्द्वानी डिपो के पास बसों की कमी है और अब अधिकारी एक अदद बस के इंतजाम का इंतजार कर रहे हैं।
इस बस सेवा के लिए सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। रोडवेज के एजीएम सुरेंद्र बिष्ट ने बताया कि बस सेवा शुरू करने में कोई पेंच अब नहीं बचा है। एक बस का इंतजाम करना शेष है। जैसे ही एक बस का इंतजाम होगा हल्द्वानी – शिमला बस सेवा शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि हल्द्वानी से चंडीगढ़ के लिए बस सेवा तो वर्तमान में जारी है।
नैनीताल ब्रेकिंग : होटल के कमरे में मिली महिला की लाश,पति फरार
लेकिन वहां से शिमला या सोलन जाने वाली सवारियों को चंडीगढ़ से फिर से बस बदलनी पड़ती है। ऐसे में यदि हल्द्वानी से शिमला के लिए बस सेवा शुरू होती है तो सवारियों व रोडवेज दोनों को ही लाभ हो सकता है। उन्होंने कहा कि इस मामले में समस्त औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं।
उन्होंने बताया कि बस का इंतजाम न हो पाने के कारण चंडीगढ़ बस सेवा को ही आगे विस्तार देने की संभावना भी टटोली गई थी, लेकिन यह प्रयास रोडवेज के लिए घाटे का सौदा हो सकता है। इसलिए अब शिमला के लिए नई बस सेवा शुरू करने करने का ही निर्णय लिया गया है। बस एक बस का इंतजाम करना शेष है।
डोईवाला ब्रेकिंग : पुलिस ने पकड़ा अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह, चार चोर गिरफ्तार, चुराई गई दस बाइकें बरामद, बिरला यमहा फैक्ट्री के खंडहर में बना रखा था गोदाम