नालागढ़ न्यूज : अफगानिस्तान में फंसे लोगों के लिए सरकार के साथ तन- मन- धन से खड़ी है अनुराग फाउंडेशन-चंदेल

नालागढ़। अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद दुनिया के बाकी देश जहां मूकदर्शक बनकर तमाशा देख रहे हैं, वहीं भारत के लोगों के भी अफगानिस्तान में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। इसी के चलते हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मीडिया में हिमाचल के व्यक्ति के अफगानिस्तान में फंसे होने की पुष्टि की है । साथ ही सीएम जयराम ठाकुर ने अफगानिस्तान में फंसे लोगों को घर वापस लाने की भी कोशिश की बात कही है। सीएम जयराम ठाकुर के बयान आने के बाद हिमाचल प्रदेश की अनुराग फाउंडेशन भी अब मदद के लिए खुलकर सामने आ गई है।

फाउंडेशन के सदस्यों का कहना है कि हिमाचल सरकार के साथ फाउंडेशन खड़ी है और सरकार के साथ तन मन धन से अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों को वापस लाने की कोशिशें की जाएगी।
इस बारे में मीडिया से बातचीत करते हुए अनुराग फाउंडेशन के अध्यक्ष रमेश चंदेल ने अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे को एक बुरी खबर बताते हुए कहा है कि एक तरफ एक देश तबाह हो रहा है और दुनिया के बाकी देश मुकदर्शक बनकर उसका तमाशा देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में भारतीयों और हिमाचल के लोगों के भी फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।

हिमाचल ब्रेकिंग : ठियोग में दर्दनाक सड़क हादसा, पिता-पुत्री की मौत, पति घायल IGMC में भर्ती

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : गुलदाउदी के मनमोहक रंगों ने जीता सबका दिल, नौणी विश्वविद्यालय में मनाया गया गुलदाउदी दिवस

सीएम जयराम ठाकुर ने एक व्यक्ति के फंसे होने की बात की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि अनुराग फाउंडेशन कोविड-19 के दौरान भी सरकार के साथ खड़ी थी और जिन लोगों को जरूरत थी उनकी कोविड-19 के दौरान भी अनुराग फाउंडेशन की ओर से खुलकर मदद की गई थी। उन्होंने कहा कि अब एक बार फिर इस दुख की घड़ी में अनुराग फाउंडेशन हिमाचल सरकार के साथ खड़ी है।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : चोरों ने उड़ाई आलू, प्याज की बोरी और रेडीमेड कपड़ों के कार्टन, सीसीटीवी ने पकड़ाए दोनों सगे भाई

ब्रेकिंग हिमाचल : चंबा में कार खाई में समाई, तीन लोगों की मौत, देखें तस्वीरें

अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों को लाने के लिए सरकार के साथ मिलकर उन्हें वापस अपने घर लाने के लिए जद्दोजहद शुरू कर दी गई है । उनका कहना है कि अफगानिस्तान में फंसे हुए लोगों की पहचान की जा रही है और सीएम जयराम ठाकुर भी इस मामले को गंभीरता से लेकर जांच करवा रहे हैं। उसके बाद सरकार के साथ मिलकर कोशिश की जाएगी और अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों को अपने घर सुरक्षित लाया जाएगा। उन्होंने देश व प्रदेश के बाकी समाज सेवी संस्थाओं को भी इस दुख की घड़ी में आगे आकर मदद करने की अपील की है।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन और बिलासपुर ने पुलिस ने मिलकर पकड़ा कुत्तों को पुलिस के पीछे छोड़ने वाला चिट्टा तस्कर, गौशाला में छिपा बैठा मिला

हिमाचल ब्रेकिंग : दो अफगानी छात्र शिमला में और हिमाचल का कम से कम एक व्यक्ति अफगानिस्तान में फंसा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *