प्रेम में धोखा @ हल्द्वानी : आठ दिन बाद बरामद हुई लापता युवती, एक यु​वक ने किया होटल में दुष्कर्म, तो दूसरे ने आटो में बनाना चाहा निशाना, दोनों गिरफ्तार

हल्द्वानी। पुलिस ने टीपी नगर क्षेत्र से 15 अगस्त को लापता हुई किशोरी को बरामद कर लिया है। पुलिस ने उसे बहला फुसला कर ले जाने और बाद में उसके साथ दुष्कर्म करने क वाले युवक और बाद में उसे घर छोड़ने के बहाने उसके साथ छेड़छाड़ करने वाले युवक के खिलाफ भी केस दर्ज कर लिया गया है। उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।


मिली जानकारी के अनुसार टीपी नगर के मानपुर पश्चिम में रहने वाली एक 17 वषीय किशोरी 15 अगस्त को स्कूल में होने वाले कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए घर से निकली थी। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की। लेकिन कहीं पता न चलने पर आखिर कोतवाली में किशोरी की गुमशुदगी दर्ज कराई गई। पुलिस ने किशोरी की तलाश जारी रखी। पुलिस ने अंतत: आठ दिन बाद यानी कल किशोरी को बरामद कर लिया।

दर्दनाक @ हल्द्वानी : फतेहपुर तेज रफ्तार कार की चपेट में आया किशोर, मौके पर ही दम तोड़ा

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : पुलिस ने फिर पकड़ा अंतरराज्यीय चिट्टा सप्लायर, पूर्व में गिरफ्तार सोलन के तीन युवकों ने बताया था नाम


किशोरी से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसे दीपक अधिकारी नामक युवक बहला फुसला कर अपने साथ काठगोदाम लेकर गया था। जहां शादी का झांसा देकर दीपक उसके साथ दुष्कर्म किया। कुछ दिन बाद दीपक अधिकारी विवाह करने से मुकर गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : कोतवाली पुलिस ने कुल्यालपुरा से पकड़ी 35 पेटी देसी शराब, एक गिरफ्तार

जय हिंद @ हल्द्वानी : 1971 युद्ध के हीरो कर्नल चौहान ने अपने कोर्स की स्वर्णिम जयंती मनाते हुए रोपे अमलताश के 50 पौधे, बोले— हमने धूप झेली ताकि तुम्हें छाया मिले


इसके बाद किशोरी होटल से निकल आाई। बाहर उसे हैदर नामक एक आटो चालक मिला। जिसने उसे घर छोड़ने के बहाने उसे आटो में बिठा लिया और फिर उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी।
पुलिस ने किशोरी के मेडिकल कराने के बाद उसके बयानों के आधार पर दीपक अधिकारी और हैदर को गिरफ्तार कर लिया। पीड़िता के नाबालिग होने के कारण दोनों आरोपियों के खिलाफ पाक्सो अधिनियम के तहत मामले दर्ज किए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : समुद्री प्रशिक्षण संस्थान के डायरेक्टर ने छात्र से ठगे साढ़े छह लाख, अंबाला से गिरफ्तार

चंपावत@ देवीधुरा के बग्वाल में आठ मिनट चला पत्थर युद्ध, 75 का बहा रक्त, मां बाराही हुई प्रसन्न

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *