पौधारोपण @ रामपुर बुशहर :आर्यवर्त एजुकेशनल वेलफेयर एंड चैरिटेबल सोसाइटी द्वारा ननखड़ी खड़ाहण में रोपे सैकड़ों पौधे, जिशर देवता के मंदिर से हुआ आगाज

रामपुर बुशहर। आर्यवर्त एजुकेशनल वेलफेयर एंड चैरिटेबल सोसाइटी द्वारा ननखड़ी ब्लॉक के खड़ाहण पंचायत में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में सोसाइटी के चेयरमैन कौल सिंह नेगी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मुख्यातिथि कौल नेगी ने देवता साहिब जिशर महादेव के प्रांगण में 2 रुद्राक्ष के पोधे रोपकर अभियान का आगाज किया।

सम्मान @ रामपुर बुशहर : कांग्रेस ने विक्रमादित्य के हाथों कराया पंचायत प्रतिनिधियों का सम्मान


पौध रोपण अभियान में महिलाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया और सैकड़ों पौधे रोपे गए। सोसाइटी चेयरमैन कौल सिंह नेगी ने सभी लोगों से पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधे रोपित करने का आग्रह किया। वहीं सोसाइटी द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पंचायत के सभी प्रतिनिधियों और जनता का आभार जताया है।

यह कैसा विरोध @ हिमाचल : यहां अनुराग ठाकुर के पोस्टर पर पोत दी कालिख, मचा बवाल…

यह भी पढ़ें 👉  बिलासपुर जिला कांग्रेस ने की प्रभारी व सह प्रभारियों की तैनाती,प्रमुख नेताओं से तालमेल स्थापित कर कार्य करने के निर्देश 


इस मौके पर पंचायत प्रधान रुमिला केरो, उप प्रधान प्रेम वर्मा, जिशर कोऑपरेटिव सोसाइटी अध्यक्ष मेहर सिंह जिस्टू, आर्यवर्त सोसाइटी रामपुर ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप दढ़ेल, धर्म सैन भंडारी, सुरेंद्र खूंद और संदीपा जिस्टू एवं अड़डू और खडाहण महिला मंडल की महिलाएं सहित पंचायत के अन्य लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  राजगढ़ न्यूज : श्री ब्राह्मण समाज कल्याण सभा ने राजगढ़ में धूमधाम से मनाई भगवान परशुराम जंयती एवं अक्षय तृतीया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *