दुस्साहस @ डोईवाला: नगर के इस ज्वैलर्स के नौकर ने कर दिया पूर्व सहकर्मी से रेप, धर्मपरिवर्तन के लिए बना रहा दवाब, दुकान स्वामी पर भी छेड़छाड़ का मुकदमा

डोईवाला (देहरादून)। नगर में रहने वाली एक युवती ने यहां के शिखा ज्वैलर्स में काम करने वाले एक युवक पर प्राकृतिक व अप्राकृतिक दुष्कर्म का गंभीर आरोप लगाया है। युवती का कहना है कि आरोपी युवक से उसे व उसके परिवार को जान का खतरा बन गया है। आरोपी युवक उस पर धर्मपरिवर्तन करने के लिए भी दवाब बना रहा है। युवती ने दुकान के स्वामी पर भी छेड़छाड़ व प्रलोभन देने का आरोप भी लगाया है।


डोईवाला थाने पुलिस को दी गई तहरीर में युवती ने कहा है कि इसी वर्ष उसने शिखा ज्वैलर्स में नौकरी करती पर लगी थी। दुकान का स्वामी दामन बाली उसे तंग व परेशान करने लगा। वह उसे रात को फोन करके घूमने चलने के लिए बोलता और कहता कि हमारे साथ रहेगी तो ऐश करेगी। युवती का कहना है कि उसने यह बात अपने पिता को बताई तो पिता की सलाह पर उसने नौकरी छोड़ दी।

छिछोरे @ हल्द्वानी। कालाढूंगी रोड पर काम पर जाती लड़की को छेड़ा और विरोध पर पीट गया ‘कालू’


इसके कुछ दिन बाद इसी दुकान पर काम करने वाले आमीन ने उसे प्रपोज किया। युवती का कहना है कि उसने आमीन को साफ इंकार कर दिया। लेकिन आमीन नहीं माना, वह कहता था कि वह मारने और काटने से नहीं डरता, तेरे साथ क्या होगा तू नहीं जानती।

तमंचे पर कानून @ कुमाऊं: थाने में घुस कर प्रभारी एसओ पर क्षेत्र पंचायत सदस्य ने ताना तमंचा, दो गिरफ्तार

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग उत्तराखंड : राहुल बनकर दुष्कर्म करने का आरोपी अफजाल गिरफ्तार


युवती के अनुसार ईद के दिन आमीन ने उसे फोन किया और अपने घर पर बुलाया। इसके बाद उसने युवती से प्राकृतिक और अप्राकृतिक बलात्कार किया। इसके बाद आमीन ने उसे भगा दिया। बाद में आमीन उसे बार बार मिलने लगा और मना करने पर कहीं मुंह दिखाने लायक न छोड़ने की धमकी देता रहा। युवती का कहना है कि आमीन उसे धर्मपरिवर्तन करके निकाह करके कोलकाता ले जाने के लिए भी कहता है। युवती का कहना है कि जब वह आमीन को समझाती है तो वह उसे मारने की धमकी देता है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग हिमाचल: कांग्रेस ने कांगड़ा से आनंद शर्मा और हमीरपुर से सतपाल रायजादा को मैदान में उतारा

ब्रेकिंग उत्तराखंड @ हरिद्वार : आरटीपीसीआर घोटाले के आरोपी, शरत, मल्लिका और डा. नलवा के वारंट लेकर निकली एसआईटी, अब होगी गिरफ्तारी


युवती की तहरीर पर पुलिस ने दुकान स्वामी और आमीन के खिलाफ कल अलग —अलग मुकदमे दर्ज करके मामलों की छानबीन शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: बदरीनाथ, गंगोत्री और हेमकुंड साहिब में हुई बर्फबारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *