लो हो गया स्वागत @ अल्मोड़ा : सिकुड़ा बैंड पर नगर ​परिषद का प्रवेश द्वार आया भूस्खलन की चपेट में, यातायात प्रभावित

अल्मोड़ा। पहाड़ों पर बारिश और भूस्खलन ने जनजीवन को प्रभावित किया है। यहां के धारानौला से कुछ आगे सिकुड़ा बैंड के पास पहाड़ी से आए पत्थरों की चपेट में आकर नगर परिषद अल्मोड़ा का प्रवेशद्वार जमीन सूंघने लगा है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : युवक कांग्रेस ने फूंका धामी सरकार का पुतला, ठोस फैसले न लिए तो होगा प्रदेशव्यापी आंदोलन- साहू

पहाड़ी दरकने का य​ह क्रम रात को शुरू हुआ और पत्थरों की चपेट में आकर प्रवेश द्वार का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। अब इस मार्ग पर छोटे वाहन तो बचते बचाते निकल भी रहे हैं।

लेकिन बड़े वाहनों के लिए यह गिरा हुआ प्रवेश द्वार एक तरह से बेरीकेटर का काम कर रहा है।
हालांकि इस स्थान पर दिन भर यातायात रहता है, समाचार लिखे जाने तक नगर परिषद या लोनिवि का कोई कर्मी मौके पर नहीं पहुंचा था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की सड़कों पर यमराज : सड़क हादसा, पलटा वाहन, 4 की मौत, 5 घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *