मेरे दोस्त किस्सा… @ लालकुआं : आखिर क्या हुआ था कार में कि मिनटों में दोस्ती अदावत में हो गई तब्दील

लालकुआं। बिंदुखत्ता में एबीवीपी नेता विकास सिजवाली पर अपने ही दोस्त धीरज पांडे पर घर के बाहर गोली चलाकर जानलेवा हमले के प्रयास के आरोप लगे हैं। पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज कर लिया है। अब भी किसी की समझ में यह नहीं आ रहा है कि आरोपी छात्र नेता के और धीरज पांडे के बीच कार में सफर करते हुए ऐसी कौन सी बात हो गई जो चंद ही मिनटों बाद कार में छूटे बैग को लेने उसके घर गए धीरज पर विकास ने गोली दाग दी।

हालांकि आज सुबह ही विकास सिजवाली ने थाने में आत्म समर्पण कर दिया था, लेकिन पुलिस अभी तक इस बारे में कुछ भी बोलने से बच रही है। यह अलग बात है कि पुलिस ने अपने कुछ खास लोगों को आगे कर दिया था जो गाहे बगाहे पूरा दिन सोशल मीडिया पर विकास के आत्मसमर्पण को लेकर पुलिस की ओर से अफवाह न फैलाने वाली अपील की स्वलिखित पोस्ट को इस ग्रुप से उस ग्रुप तक सरकाते रहे।

ये कैसा प्रचार @ मोटाहल्दू : परिवर्तन रैली के स्वागत में जनोपयोगी जानकारी वााले बोर्ड भी फ्लैक्सियों से ढंक दिए कांग्रेसी नेताओं ने

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : चायल की किशोरी को शादी का झांसा देकर राजगढ़ के युवक ने बनाया गर्भवती, बाद में मुकर गया, निराश लड़की ने पीया फिनाइल, आरोपी अरेस्ट

अलबत्ता पुलिस के वही खास लोग सुबह से दोपहर तक यह कहते रहे कि जब तहरीर ही नहीं आई है तो पुलिस गिरफ्तार किसे करे, लेकिन जब घायल के पिता ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करा दिया तो शाम तक भी पुलिस ने इस मामले में अपना कोई पक्ष नहीं रखा। विकास ने आत्समर्पण किया या अब उसे गिरफ्तार किया जाएगा। यह फिलहाल मुद्दा नहीं है। सवाल यह है कि विकास और धीरज की दोस्ती कुछ ही देर में जानलेवा दुश्मनी में कैसे तब्दील हो गई। धीरज के पिता बताते हैं कि विकास और धीरज कार से कहीं गए थे। शाम को जब धीरज घर पहुंचा तो उसे याद आया कि उसका बैग विकास की कार में ही छूट गया है।

कोरोना अपडेट@ देहरादून : बागेश्वर में कोरोना ने डराया, प्रदेश में कुल 33 मामले आए सामने, 15 की हुई घर वापसी

यह भी पढ़ें 👉  काम की खबर : कल काठगोदाम की ओर जाना है तो यह खबर आपके लिए ही है

चूकिं धीरज को अगले दिन देहरादून जाना था इसलिए उसने विकास को घर से ही फोन किया था, और बैग लेने के लिए उसके घर जाने की बात की थी। इस पर विकास ने उसे घर आने से मना कर दिया था। धीरज को जरूरी काम था इसलिए वह विकास के घर चला गया और वहींं विकास ने घर के आंगन में ही धीरज के गोली मार दी। इस बात का जिक्र उन्होंने तहरीर में भी किया है। अब पुलिस विकास ये यही राज उगलवाने की कोशिश करेगी कि वह क्या बात थी जिससे दोनों के बीच दोस्ती अदावत में बदल गई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : 22 साल से फरार बदमाश यूपी में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

राजनीति @ देहरादून : प्रदेश की 70 विधानसभाओं में भाजपा के दौरे शुरू, ऐसा रहेगा कार्यक्रम


कुछ मिनट पहले दोनों एक ही कर में सवार होकर घूम रहे थे और कुछ ही देर में ​विकास ने धीरज को अपने घर आने से ही साफ इंकार कर दिया और जब वह गया तो उसके गोली मार दी। यानि दोनों के बीच जो कुछ भी हुआ वह कार में ही हुआ। धीरज की हालत नाजुक होने के कारण फिलहाल इस राज से विकास ही पर्दा उठा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *