ये कैसा प्रचार @ मोटाहल्दू : परिवर्तन रैली के स्वागत में जनोपयोगी जानकारी वाले बोर्ड भी फ्लैक्सियों से ढंक दिए कांग्रेसी नेताओं ने

मोटाहल्दू। कांग्रेस की परिवर्तन रैली को अभी दो दिन बाकी हैं और कांग्रेस के उत्साहित नेताओं ने पूरा इलाका फ्लैक्सीज से पाट दिया है। जोशीले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यह भी नहीं देखा कि वे अपनी फ्लैक्सीजजिस जगह पर लगा रहे हें उससे आम जनता को कोई परेशानी तो नहीं हो रही है।

नतीजा यह निकला कि लोनिवि के किमी दर्शाने वाले बोर्ड, मोड़ अथवा स्पीड ब्रेकर के संकेत देने वाले बोर्डों से लेकर एनएच पर तमाम वो जगहें जहां बोर्ड जहां फ्लैक्सी जमाने की संभावना हो सकती थी वहां यहा काम कर दिया गया है। संभवत: कांग्रेसी नेताओं ने इतनी जल्दीबाजी में यह काम पहले आओ पहले पाओ की नीति पर चलते हुए किया है।

राजनीति @ देहरादून : प्रदेश की 70 विधानसभाओं में भाजपा के दौरे शुरू, ऐसा रहेगा कार्यक्रम

जनता को यह पता लगे या न लगे कि उसे जिस स्थान पर जाना वह कितनी दूर है। कांग्रेस को तो किसी भी सूरत में परिवर्तन दर्शाना है। और उसके नेता यह दर्शाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे।

कोरोना अपडेट@ देहरादून : बागेश्वर में कोरोना ने डराया, प्रदेश में कुल 33 मामले आए सामने, 15 की हुई घर वापसी

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग हल्द्वानी: ओखलकांडा के पूर्व ब्लॉक प्रमुख स्व. शेर सिंह नौलिया की पत्नी रीता नौलिया का निधन, अंतिम संस्कार कल

यहां हम चित्रों के माध्यम से जो कुछ आपको दिखा पा रहे हें वह तो एक उदाहरण मात्र हैं ऐसे कितने की स्थान हैं जहां पहले से लिखी या दर्शाई गई काम की जानकारी परिवर्तन रैली के प्रचार कम और नेताओं की बड़ी —बड़ी चेहरों वाली फ्लैक्सी से ज्यादा छिप गई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: विकराल होती जंगलों की आग ने बढ़ाई चिंता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *