सीनाजोरी…नालागढ़: चिकनी नदी में अवैध खनन रोकने पहुंचे ग्रामीण पर गुंडों का हमला, ग्रामीणों का आरोप, ग्रामीणों का आरोप- भाजपा नेता की शह पर हो रहा अवैध खनन

नालागढ़। चिकनी नदी में अवैध खनन के खिलाफ आवाज उठाने वाले एक एक ग्रामीण पर खनन माफिया के गुंडों ने मौक्के पर ही धो डाला, चीखपुकार सुनकर अन्य ग्रामीणों के आने गुंडे भाग गए। अब पीड़ित के साथ ग्रामीणों ने अवैध खनन व्यवसाय में लगे लेागों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है। इसके अलावा ग्रामीणों ने एसडीएम व बद्दी के एसपी से भेंटकर इस मामले में उन्हें भी ज्ञापन सौंपा है।


पीड़ित बलविंदर सिंह के अनुसार आज सुबह वह मार्निंग वाक को निकला तो उसने देखा कि चिकनी खड्ड में दो ट्रेक्टर अवैध खनन कर रहे हैं। एक जिम्मेदार नागरिक का फर्ज निभाते हुए वह मौके पर गए और उन्होंने ट्रेक्टर में उप चानिज भरने में लगे लेागों को टोका। इस पर वे हमलावर हो गए और गालीगलौच के साथ् उसके साथ मारपीट करने लगे।

हमलावरों ने आवाज देकर आसपास खनन कर रहे अन्य लोगों को भी बुला लिया। उधर चीखपुकार सुनकर ग्रामीण भ्ज्ञी मौके पर आ गए। ग्रामीणों मुश्किल से पीड़ित को खनन माफिया के गुंडों से बचाया। इसके बाद दर्जनों ग्रामीणों ने पीड़ित के साथ मिलकर पुलिस थाना नालागढ़ का रुख किया और वहां खनन माफिया के खिलाफ तहरीर पुलिस को सौंपी।

यह भी पढ़ें 👉  ​शिमला न्यूज : ठियोग के रईघाट में बकरियों पर झुंड में घुसा दी कार, चार बकरों की मौत, 11 घायल, केस दर्ज

उसके बाद एसडीएम नालागढ़ को भी एक ग्रामीणों ने एक ज्ञापन सौंपा।ग्रामण बद्दी भी पहुंचे और एसपी बद्दी मोहित चावला को भी ज्ञापन सौंपकर खनन माफिया के खिलाफ कार्रावाई की मांग की। बलविंदर सिंह के अनुसार हमलावर उसे पीटते हुए कह रहे थे कि कोई भी खनन रोकने के लिए सामने आएगा तो हम उसे जान से मार देंगे। पीड़ित ने कहा कि इस खनन की वजह से नदियों और प्राकृतिक स्त्रोतों का जलस्तर नीचे चला गया है, जिसके चलते लोगों को पेयजल जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।


उनके साथ आए ग्रामीणों का कहना है कि चिकनी नदी में बिना लीज के अवैध खनन किया जा रहा है ग्रामीणों का कहना है कि भाजपा नेता का एक स्टोन क्रेशर है और उसकी शह पर ही यहां पर पूरी नदी से अवैध खनन किया जा रहा है। उनका कहना है कि ग्रामीणों द्वारा एसडीएम नालागढ़, डीसी सोलन, माइनिंग विभाग और सीएम हेल्पलाइन नंबर 1100 पर शिकायतें की गई लेकिन अभी तक कोई भी कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है। ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि पूरा प्रशासन गहरी नींद में सो रहा है।

ग्रामीणों ने इस खनन माफिया के पीछे सत्ताधारी पार्टी के नेताओं के होने के भी आरोप लगाए हैं, ग्रामीणों का कहना है कि वह 2 साल से अवैध खनन को लेकर प्रशासन और सरकार के चक्कर काट रहे हैं लेकिन किसी ने भी अभी तक इस अवैध खनन पर कोई कार्यवाही नहीं की है। ग्रामीणों ने चेतावनी देकर कहा है कि अगर जल्द ही खनन माफिया के ऊपर लगाम नहीं कसी गई तो वे आने वाले दिनों में आंदोलन को मजबूर होंगे।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : मर्चेंट नेवी में दुबई में भेजने के नाम पर थमा दिया 96 घंटे का बीजा, दुबई पहुंचा युवक तो पता चला ठगी का

फिलहाल इस बारे में जब हमने एसपी बद्दी मोहित चावला से बात की तो उन्होंने कहा कि नालागढ़ क्षेत्र से ग्रामीण उनके पास आए थे और उनके द्वारा पुलिस थाना नालागढ़ में खनन को लेकर शिकायत की गई है उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर दी है और पुलिस मामले की आगामी जांच में जुट गई है, उन्होंने कहा कि मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : हीरानगर प्रगति मार्केट में सेक्स रैकेट का खुलासा, गिरोह की सरगना व दलाल समेत पांच गिरफ्तार

लखविंद्र के तीर…नालागढ़: सनेढ़ गांव की सभा में बोले विधायक— भाजपा के पूर्व विधायक की चल रही ठेकेदारी, बस नारियल लेकर घूमते हैं— कहीं भी फोड़ देते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *