#दोस्ती में छल…बागेश्वर: होटल मैनेजमेंट के समय की दोस्ती का उठाया लाभ, नौकरी दिलाने के नाम पर ठग लिए साढ़े सात लाख, कोतवाली में डीडीहाट के युवक के खिलाफ मुकदमा

बागेश्वर। इंटरनेशनल आउटबांडिंग कालिंग सेंटर में नौकरी दिलाने के नाम पर एक युवक ने अपने ही दोस्त को साढ़े सात लाख की चपत लगा दी। पीड़ित के साथ होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई कर चुके युवक ने उस वक्त की इसी दोस्ती और विश्वास का लाभ उठाकर बागेश्वर के कठायतबाड़ा निवासी युवक को चूना लगाया। आरोपी युवक पिथौरागढ़ का रहने वाला है।


बागेश्वर कोतवाली में कल दर्ज कराए गए इस मामले की तहरीर कठायतबाड़ा बागेश्वर निवासी पीड़ित राजेंद्र सिंह ने पुलिस को सौंपी हैं। उसने बताया है कि होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई के वक्त उसके साथ पिथौरागढ़ के डीडीहाट क्षेत्र के कापड़ी गांव निवासी कवींद्र सिंह सामंत से हुई। 2019 अंतिम महीनों में कविंद्र उसके संपर्क में आया और उसे बताया कि वह उसकी इंटरनेशनल आउटबांडिंग कालिंग सेंटर में नौकरी लगवा सकता है।

ब्रेकिंग…#लालकुआं: मछली पकड़ते व्यक्ति को निगल गया मगरमच्छ! अब वन विभाग जुटा जांच में

इसके बाद राजेंद्र को उसने विश्वास में लेते हुए कहा कि उसे कुछ रूपयों का इंतजाम करना होगा। इसके बाद राजेंद्र ने कविंद्र के खाते में अलग अलग तारीखों प रूपये ट्रांसफर किए। इसके बाद उसके ई मेल पर शबाना बेगम नाम से मेल आई जिसमें पैसे मांगे गए थे।

काला धंघा गोरे लोग…सितारगंज: आबकरी विभाग के छापे में 100 बोतल कच्ची शराब बरामद, एक गिरफ्तार, साथ में मिली यह चौंकाने वाली चीज

उसने बताए गए खाते में भी रूपये डाले। फिर अमनदीप रोहित कुमार नामक युवकों ने भी उससे संपर्क कर पैसों की मांग की वह उनके खातों में रूपये डालता रहा। कुछ रूपये गूगल पे के माध्यम से भी मांगे गए। इस तरह सात लाख 49 हजार पचास रूपये राजेंद्र, ​कविंद्र द्वार मिलाए गए लोगों और कविंद्र के खाते में डाल चुका है।

यह भी पढ़ें 👉  Viral Video: बच्ची का गला दबा कर बेरहमी से पीटती दिखी महिला, सामने आया डरा देने वाला वीडियो

तौबा ये गुस्सा…अल्मोड़ा : प्रवेश शुल्क वसूल रहे नगर परिषद कर्मी से अभद्रता, अध्यक्ष व ईओ को गालियां देने वाले दंपति के खिलाफ मुकदमा दर्ज


राजेंद्र का कहना है कि अब जब उसकी नौकरी नहीं लगी तो उसने अपने रूपये वापस मांगें तो सभी लोग पैसे वापस करने में आनाकानी कर रहे हैं। कल राजेंद्र की तहरीर पर कोतवाली बागेश्वर में इस मामले का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

यह भी पढ़ें 👉  18 मई 2024 : आज का दिन और आपका राशिफल

आपको या आपके दोस्तों को हमारी खबर नहीं मिल पा रही है तो नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके हमारे व्हाट्स अप ग्रुप को ज्वाइन करें, हर ताजी खबर आपके मोबाइल पर आएगी

यह भी पढ़ें 👉  Viral Video: ऑनलाइन ऑर्डर की फिश बिरयानी…खोला तो निकला कीड़ों का झुंड…देखिए वीडियो

https://chat.whatsapp.com/FRtyqY0WRlHKZxyPPM4AkI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *